नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रही थी अधिवक्ता सहारनपुर के प्रताप नगर निवासी अधिवक्ता फरहा फैज ने बताया कि वह पति के साथ नौचंदी एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रही थीं। सहारनपुर से वह कोच संख्या एस-1 में सवार हुए। उन्होंने बताया कि वह अपनी सीट पर लेटी हुई थीं। हापुड़ स्टेशन से पहले आउटर पर ट्रेन रुकी तो अज्ञात हमलावर ने उन्हें निशाना बनाकर पत्थर फेंके। एक पत्थर उनकी आंख के ऊपर माथे पर लगा और वह घायल हो गईं।
गाजियाबाद जीआरपी थाने दर्ज हुआ मुकदमा उन्होंने बताया कि तीन तलाक केस में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बाद से उन पर ऐसे हमले कई बार हो चुके हैं। कई मुस्लिम संगठन उनसे रंजिश रखते हैं। उन्होंने जान का खतरा बताते हुए हापुड़ में ही अपनी यात्रा रद्द कर दी और वापस सहारनपुर अपने घर लौट गईं। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने एसपी, डीआईजी को फोन पर दी। जीआरपी हापुड़ को उन्होंने तहरीर दी थी। इसके बाद गाजियाबाद जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हापुड़ जीआरपी चौकी प्रभारी नीरज त्यागी ने बताया कि मामले की विवेचना चल रही है। यात्रियों के बयान लिए जा रहे हैं।