दरअसल, गोवा पुलिस शुक्रवार को अचानक गढ़ पहुंची और व्यापारी व कथित सपा नेता के घर छापेमारी शुरू कर दी है। जिसमें जानकारी के अनुसार मुज्जममिल हयात के एक करीबी के घर से गोवा पुलिस को हजारों रुपये की जाली करंसी बरामद हुई है। जब पुलिस ने जब उससे गहनता से पूछताछ की तो उसमें हापुड के भट्टा व्यापारी मुज्जममिल हयात का नाम सामने आया। जिसके बाद में गोवा पुलिस ने कथित सपा नेता मुज्जममिल हयात को गिरफ्तार कर लिया।
जानकरी के लिए बता दें कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला मुज्जममिल हयात एक बड़ा भट्टा कारोबारी है। उसको वर्तमान में कथित सपा नेता बताया जाता है। हालांकि सपा द्वारा इसके पार्टी में होने की बात से खंडन किया गया है। वहीं जानकारों का कहना है कि व्यापारी मुज्जममिल हयात के सपा और बसपा के कई बड़े नेताओं से काफी अच्छे सम्बंध रहे हैं। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मदन चौहान का कहना है कि उक्त व्यापारी का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। न तो उसके पास सपा का कोई पद है और न ही मेंबरशिप।