scriptJNU Attack पर प्रवीण तोगड़िया बोले- क्‍या देश में छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं | Praveen Togadia Statement Over JNU Attack in hapur | Patrika News
हापुड़

JNU Attack पर प्रवीण तोगड़िया बोले- क्‍या देश में छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं

Highlights

Hapur पहुंचे अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक
जनसख्या नियंत्रण का कानून बनाने की मांग की
कहा- दो से ज्यादा बच्‍चे वालों को नहीं मिलनी चाहिए सरकारी सुविधाएं

हापुड़Jan 07, 2020 / 11:18 am

sharad asthana

vlcsnap-2020-01-07-10h54m09s973.png
हापुड़। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया (Praveen Togadia) सोमवार को उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में पहुंचे। उन्‍होंने सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) का समर्थन करते हुए देश में जनसख्या नियंत्रण का कानून बनाने की मांग की। प्रवीण तोगड़िया का कहना है की देश में जनसंख्या नियंत्रण का कानून आर्थिक विकास के लिए अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें

Video: इस संगठन ने ली

JNU Violence की जिम्‍मेदारी

उन्‍होंने कहा कि आज जिनके घर में दो से ज्यादा बच्चे हैं। एक साल के बाद उनके यहां एक और बच्‍चा होगा। ऐसे परिवार को किसी भी सरकारी योजना की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए। उसको सरकारी नौकरी, सरकारी इलाज, बैंको से लोन नहीं और सरकारी राशन नहीं मिलना चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि एनआरसी के तहत विदेशी नागरिकों को ढूंढकर विदेश में भेजने की योजना थी। वे नागरिकता की सूची बनाने के पक्ष में हैं।
यह भी पढ़ें

JNU में छात्रों पर नकाबपोश गुंडों के हमले को देवबंदी आलिम ने बताया सोची समझी साजिश, गृहमंत्री को बताया जिम्मेदार

साथ ही उन्‍होंने जेएनयू (JNU) हिंसा को लेकर कहा कि गांव के बेटे-बेटी हॉस्‍टल में रहते हैं। वे वहां पढ़ने जाते हैं। वे सुरिक्षत नहीं रहेंगे, वो चाहे एबीवीपी (ABVP) वाले हो या लेफ्ट (Left) वाले, हमारे बेटे-बेटी हैं। कोई नकाबपोश आकर उनको डंडे मारेंगे, टांग तोड़ेंगे तो क्‍या देश में छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं। उनको सुरक्षा देने की जिम्‍मेदारी सरकार की है। जिन्‍होंने ऐसा किया है, वह बहुत गंदा है। स्‍टूडेंट्स को मारने या लड़कियों को परेशान करने का काम देश के किसी भी हॉस्‍टल में नहीं होना चाहिए।

Hindi News / Hapur / JNU Attack पर प्रवीण तोगड़िया बोले- क्‍या देश में छात्र भी सुरक्षित नहीं हैं

ट्रेंडिंग वीडियो