Video:
एस पी ए के भुगतान की मांग को लेकर भामस का थर्मल गेट पर इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने सभा दौरान आरोप लगाया कि बीडीओ उन्हें कोरा आश्वासन दे रहे हैं। वे दस अगस्त से लगातार मामले में कार्रवाई को कह रहे हैं। १४ सितंबर को पंचायत समिति, ४ अक्टूबर को तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। वे बोले एक ओर भाजपा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की बातें करती हैं पर वास्तविकता में
जद्दोजद के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त गांव के कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हो रही। ग्राम
रोजगार सहायक ने पद का दुरूपयोग कर शौचालय व शैड निर्माण कार्य में निजी लोगों को लाभ पहुंचाया है। मनरेगा मजदूर, भूमिहीन व पात्र को लाभ नहीं मिला।
Video:
डीएसपी के आश्वासन पर शुरु हुई बोली कई लोगों के खातों में एक दिन में ही अधिक रकम जमा करवाकर उनसे तैय सुविधा शुल्क लिया। वहीं नियमों को ताक पर रखकर अपनी मर्जी से सरकारी खजाने को सेंध पहुंचाने के उद्देश्य से हुए शौचालय व शैड निर्माण कार्यों की विशेष टीम से जांच नहीं हो रही। जिससे उनमें भारी रोष है। प्रदर्शनकारियों में माकपा जिला सचिव जगजीत जग्गी, नौजवान सभा सचिव हरिकृष्ण राहड़, ग्रामीण सुरेंद्र शर्मा, पवन नायक, हंसराज,
दलीप, मांगीलाल, महेंद्र, जरनैलसिंह, बलदेव, मनदीपसिंह, तरसेम, पुरुषोत्तम, रामजी कस्वां, पूर्ण नायक, कृपाल, फूलासिंह व अन्य शामिल रहे। यहां कानून व्यवस्था के लिए एएसआई रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस जाबता तैनात रहा।