scriptVideo: संगरिया की खबरें एक क्लिक में पढ़ें… | Video: sangria all news in one click | Patrika News
हनुमानगढ़

Video: संगरिया की खबरें एक क्लिक में पढ़ें…

संगरिया की सारी खबरों को जानने के लिए पढ़ते रहिए आगे

हनुमानगढ़Oct 09, 2017 / 05:34 pm

सोनाक्षी जैन

sangria all news in one click

sangria all news in one click

सीएचसी में विशेष योग्यजनों के लिए लगा शिविर


संगरिया. पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्य जन शिविर के दूसरे चरण में सोमवार को विशेष प्रमाणीकरण शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र परिसर में आयोजित हुआ। हालांकि शिविर की शुरुआत में प्रमाण-पत्र पर रिपोर्टिंग करने के लिए मिले दिशा-निर्देशों को लेकर संशय के चलते दिव्यांगों को एक से दूसरे काउंटर पर जाने से परेशानी हुई। सहायक शिविर प्रभारी बीडीओ हरिराम चौहान ने मंगलवार को भी चलने वाले शिविर दौरान रसीद के अलावा भामाशाह कार्ड पूर्व में जारी विकलांग प्रमाण पत्र या बीमारी से संबंधित दस्तावेज साथ लेकर आने तथा कोई विशेष योग्यजन ने पंजीकरण नहीं करवा पाया तो वो अपने साथ उक्त दस्तावेज के अलावा मूल निवास, आधार कार्ड, राशनकार्ड साथ लाएं।
Video: सूई से चॉक पर उकेरे गजानन !

यहां स्थापित हेल्प डेस्क पर बीसीएमचएचओ, आशा समन्वयवक , छात्रावास अधीक्षक, पंचायत प्रसार अधिकारी व अस्पताल प्रबंधन ने योग्यजनों को सहयोग कर रिकॉर्ड संधारण किया। ईमित्र व अन्य कंप्यूटरों पर इंट्री, पंजीकरण के अलावा प्रमाण पत्र बनाने का कार्य हुआ। शिविर में बीसीएमएचओ डॉ. प्रदीप सहारण, डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ.बलवंत गुप्ता, डॉ.जसपाल, डॉ.संदीप धींगड़ा, डॉ. हनुमान प्रसाद रोहिल्ला, डॉ.एनएल पिलानियां विशेषज्ञ चिकित्सक, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अरविंद गोयल व सुभाष चंद्र, छात्रावास अधीक्षक भावना बिश्रोई मौजूद रहे। अपराह्न तीन बजे तक १६० पंजीकरण हुए।
Video: दर्जनो भेड़ व गर्भवती बकरीयो की मौत

बिछुड़े को परिवार से मिलाया


संगरिया. रेलवे सटेशन से करीब दो माह पहले हर प्रभ आसरा सेवा समिति सेवादारों को लावारिस हाल मिले एक मंदबुद्धि की संभाल के बाद उसे परिवार से मिला दिया। सेवादार मनजिंद्र खोसा ने बताया कि देखभाल के दौरान उस विमंदित ने अपना नाम पता बता दिया। जिस पर महाराष्ट्र के निंबिरी गांव के सरपंच का फोन नंबर ढूंढकर उसके परिजनों को तलाशा। शनिवार सुबह पहुंचे परिजनों ने जब उसे देखा तो उनकी आंखें भर आई। सेवादारों का आभार जताते हुए उन्होंने ईश्वरीय लीला को अपरंपार बताया। कहा कि उनका बेटा प्रवीण घर से बिना बताए काफी समय पहले कहीं चला गया। जिसे हर जगह तलाशा लेकिन सुराग नहीं लगा। आज उसे जीवित व सही पाकर उनके पास कहने को शब्द नहीं है। समिति के सेवादारों केवलसिंह मास्टर, हैड ग्रंथी राजूसिंह, हरप्रीत व बलजीतसिंह के सहयोग से गुरुद्वारा नानकसर सिंघ सभा पदाधिकारियों व साध-संगत की उपस्थिति में उसे परिजनों के हवाले कर दिया।
Video: करवा चौथ पर भी नहीं देख पाई अपने जिन्दा पति का मूंह


थाने में मैस का बहिष्कार


संगरिया. वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने एवं वेतन कटौती करने के विरोध में पुलिस थाना में सोमवार से मैस बंद हो गई। अधिकारियों व कार्मिकों व स्टाफ ने आगामी आदेशों तक मैस का बहिष्कार कर दिया है। इस दौरान मैस में भोजन नहीं पकेगा। बताया जा रहा है कि राज्य में सातवें वेतन आयोग से पहले वर्ष 2006 के बाद नियुक्त पुलिसकर्मियों के वेतन में कटौती के विरोध में ९ से 15 अक्टूबर तक मैस बहिष्कार प्रस्तावित है।
Video: किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती

सड़क बनाने की मांग, मोहल्लेवासियों ने सौंपे ज्ञापन


संगरिया. कस्बे के वार्ड तीन में खालसा स्कूल के समीप सड़क बनवाने की मांग मोहल्लेवासियों ने एसडीएम, कलक्टर व ईओ से की है। ठेकेदार अशोक मित्तल, मेघराज सिंगला, देवराज मंगला, संदीप, राजेश, रामचंद्र, दौलतसिंह, सुरेंद्र, संतराम, जोनी, प्रवीण गुप्ता, राजू व भोलाराम आदि ने बताया कि दो सालों से वे अपने स्तर पर ही मिट्टी डालकर व पानी छिड़ककर मकानों व गोदामों में आवाजाही कर रहे हैं। कई बार नगरपालिका से गुहार लगाने पर भी सड़क नहीं बनी। आरोप लगाया कि इसी वार्ड के अन्य इलाकों में ६० फुट चौड़ाई वाली सड़कों को दस फुट चौड़ाई में ही बनाया जा रहा है। इनकी सड़क मौके पर नक्शे अनुसार चालीस फुट है पर बीच में कुछ शराब बेचने वालों ने मंदिर की आड़ में सड़क पर कब्जा करने से २० फुट रह गई है। इसलिए इसे ४० फुट तक बनवाया जाए ताकि गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी से बचा जा सके ।

Hindi News / Hanumangarh / Video: संगरिया की खबरें एक क्लिक में पढ़ें…

ट्रेंडिंग वीडियो