Video:
तोल के बाद नरमा में लगा रहे कटौती, किसानों ने किया विरोध इकबाल ने बताया कि वह दीनगढ़ मेले में अपना टैंपों लेकर जा रहा था। उसके साथ गांव का गुरविंद्रसिंह उर्फ तोती (१५) पुत्र सतपाल सिंह भी था। रतनपुरा के पास रात ११.३० बजे पहुंचे तो सामने से आई बोलेरो के चालक ने तेज गति व लापरवाही से
टैंपों में टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों उसमें फंस गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला व हस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा किनारों पर किया व यातायात बहाल किया। दोनों को हनुमानगढ़ रेफर किया गया लेकिन इकबाल के पैरों व अन्य जगह गंभीर चोटों के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया। उधर, अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए पांच में से तीन जनों को रेफर कर दिया।
Video:
संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक १०८ एंबुलेंस स्टाफ के अनुसार रात करीब साढे बारह बजे मोरजंडसिखान निवासी हरप्रीत (१८) पुत्र मलकीत सिंह, कालासिंह (१८) पुत्र मेघासिंह व बलकरण (२४) पुत्र जगराजसिंह, डेढ़ बजे गांव तंदूरवाली निवासी रामजस (२८) पुत्र भागीरथ तथा साढे तीन बजे गांव बशीर निवासी संदीप (२५) पुत्र गुरचरणसिंह का हस्पताल में उपचार हुआ। बताया कि ये सब दीनगढ़ धाम मेले में शिरकत कर
गंतव्य की ओर आ-जा रहे थे। घायलों के साथ आए लोगों ने आश्चर्य जताया कि नर्सिंग स्टाफ की बारबांर कॉल के बावजूद चिकित्सक नहीं आए। नर्सिंगकर्मियों ने ही ईलाज कर रेफर किया। लेबर रुम में एक महिला का
प्रसव तक हो गया। परिजन बच्चे को हाथ में लेकर खड़े नजर आए। उन्होंने रात में हुई ऐसी आपात स्थिति में ड्यूटी चिकित्सक के मौजूद होने की मांग की है।