scriptVideo: बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर | Video: accident in sangria | Patrika News
हनुमानगढ़

Video: बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर

सड़क हादसे में सात घायल

हनुमानगढ़Oct 05, 2017 / 11:29 am

सोनाक्षी जैन

accident in sangria

accident in sangria

संगरिया. सड़क हादसे में बीती रात सात जने घायल हो गए। जिनमें से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। एक को परिजन उपचार के लिए दिल्ली ले गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी राजसिंह, हस्पताल नर्सिंग कर्मी रामस्वरुप व पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बुधवार अद्र्धरात्रि गांव रतनपुरा महिला छात्रावास के पास बोलेरो व टाटा ऐस टैंपों में आमने-सामने की भीषण टक्कर में टैंपो सवार चालक व उसके साथ बैठा बालक गंभीर घायल हो गए। टैंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची एएसआई मघर सिंह ने चक एक एनजीआर ढाणी सालीवाला निवासी टैंपो चालक इकबालसिंह (५०) पुत्र जलौरसिंह जटसिख के बयान पर बोलेरो चालक पीरकामडिय़ा गांव निवासी सोहनसिंह पुत्र रेशमसिंह रायसिख के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
Video: तोल के बाद नरमा में लगा रहे कटौती, किसानों ने किया विरोध

इकबाल ने बताया कि वह दीनगढ़ मेले में अपना टैंपों लेकर जा रहा था। उसके साथ गांव का गुरविंद्रसिंह उर्फ तोती (१५) पुत्र सतपाल सिंह भी था। रतनपुरा के पास रात ११.३० बजे पहुंचे तो सामने से आई बोलेरो के चालक ने तेज गति व लापरवाही से टैंपों में टक्कर मार दी। जिससे वे दोनों उसमें फंस गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला व हस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा किनारों पर किया व यातायात बहाल किया। दोनों को हनुमानगढ़ रेफर किया गया लेकिन इकबाल के पैरों व अन्य जगह गंभीर चोटों के कारण उसे दिल्ली रेफर कर दिया। उधर, अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हुए पांच में से तीन जनों को रेफर कर दिया।
Video: संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक

१०८ एंबुलेंस स्टाफ के अनुसार रात करीब साढे बारह बजे मोरजंडसिखान निवासी हरप्रीत (१८) पुत्र मलकीत सिंह, कालासिंह (१८) पुत्र मेघासिंह व बलकरण (२४) पुत्र जगराजसिंह, डेढ़ बजे गांव तंदूरवाली निवासी रामजस (२८) पुत्र भागीरथ तथा साढे तीन बजे गांव बशीर निवासी संदीप (२५) पुत्र गुरचरणसिंह का हस्पताल में उपचार हुआ। बताया कि ये सब दीनगढ़ धाम मेले में शिरकत कर गंतव्य की ओर आ-जा रहे थे। घायलों के साथ आए लोगों ने आश्चर्य जताया कि नर्सिंग स्टाफ की बारबांर कॉल के बावजूद चिकित्सक नहीं आए। नर्सिंगकर्मियों ने ही ईलाज कर रेफर किया। लेबर रुम में एक महिला का प्रसव तक हो गया। परिजन बच्चे को हाथ में लेकर खड़े नजर आए। उन्होंने रात में हुई ऐसी आपात स्थिति में ड्यूटी चिकित्सक के मौजूद होने की मांग की है।

Hindi News / Hanumangarh / Video: बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो