हनुमानगढ़. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की सूचना के अनुसार राज्य में 13 से 15 अप्रैल के दौरान तीव्र मेघ गर्जन, आंधी बारिश, ओलावृष्टि, गरज-चमक, तेज हवाएं, मेघगर्जन बिजली, तीव्र धूलभरी आंधी चलने की संभावनाएं है। इन सब के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से किसानों को सलाह जारी की गई है। एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि किसान कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढक़ कर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें। फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रसायनिक छिडक़ाव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें। कृषि विपणन विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक डीएल कालवा ने बताया कि किसानों से आग्रह है कि वह तेरह से पंद्रह अप्रेल तक फसल को मंडी में लेकर नहीं आएं। खराब मौसम की वजह से फसल खराब नहीं हो, इसलिए किसान फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें।