रामगढ़ के पूर्व सरपंच ओम सहू ने किसानों से कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि किसान पार्टीबाजी से हटकर अपने हक के लिए जागरूक नहीं होगा तब तक उसे पूरा पानी नहीं मिल सकता। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण ने कहा कि राज्य सरकार व जल संसाधन विभाग अपने हिस्से का पूरा पानी लेने में विफ ल रहे हैं। सरकार ने हरियाणा से हिस्से का पूरा पानी लेने के सार्थक प्रयास नहीं किए। पूर्व जिला परिषद एवं संघर्ष समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र सिहाग ने जलसंसाधन विभाग पर मोघों से छेड़छाड़ कर अपनी नाकामी छुपाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए अंतरराज्यीय समझौते के अनुसार पूरा पानी लेने की मांग की।
महापंचायत में आगे की रणनीति की घोषणा करते हुए लोकराज संगठन के हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा कि पांच जून को रतनपुरा व आठ जून को रामगढ़ में महापंचायत कर दस जून को सिंचाई कॉलोनी का घेराव किया जाएगा। सभा को अमित चारण, विनोद स्वामी, मनीराम गढ़वाल, मंहत गोपालनाथ, दलीप स्वामी, श्रवण तंवर, रणजीत, हनुमान सिहाग, मदन बेनीवाल, पूर्णमल नैण, ओमप्रकाश बिजारणियां, लियाकत अली, बलवान राजोतिया ने भी संबोधित किया। महापंचायत में राजपुरिया, पदमपुरा, गुडिया, फेफ ाना, जसाना, रतनपुरा, मोधूवाली ढाणी, परलीका, रामगढ़ व रामसरा के काश्तकार पहुंचे। इस मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। (पसं)