इस मुद्दे पर बीबीएमबी चेयरमैन ने पंजाब से सवाल-जवाब भी किए। इस दौरान यह बात सामने आई कि डाउनस्ट्रीम की पानी प्रवाह की क्षमता डेढ़ लाख क्यूसेक है जबकि तय डिजाइन के अनुसार इसकी मात्रा काफी है। ऐसे में जरूरी है कि वह काम चिह्नित किए जाएं, जिससे डाउन स्ट्रीम की पानी प्रवाह क्षमता बढ़ सके।
किसानों को मिल सकेगा फसलों के लिए पानी
सुरक्षा की दृष्टि से मूल्यांकन करके पोंग
बांध में अधिकाधिक पानी भरने की बात राजस्थान के अधिकारियों ने कही, ताकि आगे रबी सीजन में राजस्थान के किसानों को रबी फसलों की बिजाई के लिए पूरा पानी मिल सके। गत वर्षों की तुलना करें तो इस वर्ष पोंग बांध में पानी की आवक की स्थिति कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है। शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ में संपन्न हुई बैठक में बांधों के रख-रखाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
खाली है बांध
बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में वर्तमान में अच्छी बारिश नहीं हो रही है। इस वजह से बांध खाली हो रहे हैं। भाखड़ा बांध का भराव लेवल 1685 फीट है। जबकि छह सितम्बर को इस बांध का लेवल 1642.47 फीट था। इसी तरह पोंग बांध का भराव लेवल 1390 फीट माना गया है। इस बांध का लेवल छह सितम्बर को 1363.23 फीट था। इस तरह दोनों बांध अभी खाली पड़े हैं। जबकि भराव का समय 20 सितम्बर तक माना जाता है। इस तरह एक पखवाड़े मानसून सक्रिय नहीं हुआ तो बांध खाली रह जाएंगे।