नहर में गिरी जीप, पांच लोग थे सवार, तीन के शव बाहर निकाले
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा के पास इंदिरागांधी नहर के 50 आरडी पुल के पास रविवार को एक जीप नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदिर्शयों का कहना है कि चालक को रोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उसने तेजी से जीप चलाते हुए नहर में गिरा दी।
नहर में गिरी जीप, पांच लोग थे सवार, तीन के शव बाहर निकाले
नहर में गिरी जीप, पांच लोग थे सवार, तीन के शव बाहर निकाले हनुमानगढ़. टाउन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा के पास इंदिरागांधी नहर के 50 आरडी पुल के पास रविवार को एक जीप नहर में गिर गई। प्रत्यक्षदिर्शयों का कहना है कि चालक को रोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन उसने तेजी से जीप चलाते हुए नहर में गिरा दी। सूचना पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे लोगों की तलाश शुरू करवाई। इसमें दोपहर दो बजे तक तीन शव बाहर निकाल लिए गए। जीप चालक हरीश जाखड़ पुत्र गोपीराम (४२) निवासी भूरानपुरा व एक अन्य जने को बाहर नहीं निकाला गया है। जबकि हरीश की पत्नी सुमन, बेटी मीनाक्षी व उसके भाई की बहू मंजू का शव बाहर निकाल लिया गया है। जीप में उक्त लोगों के साथ हरीश का बेटा मनीष भी सवार था। मनीष व मनीषा की उम्र पंद्रह-सोलह वर्ष बताई जा रही है। टाउन पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंपा जाएगा। रणजीतपुरा निवासी इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि जीप सवार सभी लोग गांव नौरंगदेसर में किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ते में घटना घट गई।
Hindi News / Hanumangarh / नहर में गिरी जीप, पांच लोग थे सवार, तीन के शव बाहर निकाले