scriptHanumangarh News : हनुमानगढ़ की जनता को बड़ा झटका, प्रीफेब यूनिट का बजट हुआ लैप्स | Hanumangarh People Big Shock Prefab Unit Budget Rs. 7.5 crore Lapsed | Patrika News
हनुमानगढ़

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ की जनता को बड़ा झटका, प्रीफेब यूनिट का बजट हुआ लैप्स

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ की जनता के लिए बड़ा झटका। हनुमानगढ़ के महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रीफेब यूनिट के लिए साढ़े सात करोड़ का बजट लैप्स हो गया। इसका निर्माण बीकानेर मेडिकल कॉलेज की ओर से किया जाना था। जानें पूरी खबर का सच।

हनुमानगढ़Nov 07, 2024 / 03:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Hanumangarh People Big Shock Prefab Unit Budget Rs. 7.5 crore Lapsed
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ में टाउन के महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में प्रीफेब यूनिट के लिए साढ़े सात करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। गत दो वर्ष पहले जारी हुए बजट का अब तक इस्तेमाल नहीं होने से लैप्स हो चुका है। दरअसल साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत जिला अस्पताल के ओपीडी भवन के प्रथम तल पर प्री फेब यूनिट का निर्माण होना था। इस यूनिट के निर्माण से जिला अस्पताल में सौ बैड की संया में बढ़ोतरी होनी थी।

प्री-फेब आईसीयू वार्ड के लिए 54 करोड़ 40 लाख 82 हजार स्वीकृत

गौरतलब है कि ईआरसीपी-द्वितीय के तहत प्री-फेब आईसीयू वार्ड के लिए स्वीकृत की गई थी इस योजना के तहत 15 मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों को 54 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपए की राशि जारी की गई थी। जिसमें हनुमानगढ़ का जिला अस्पताल भी शामिल था। लेकिन अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा तीन करोड़ रुपए की लागत से ट्रोमा सेंटर का रेनोवेशन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसी के तहत अतिरिक्त 15 बेड की व्यवस्था होनी थी। यह योजना भी बीच में अटकी हुई है। इसके आगे बढ़ने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : आखिर कब होंगे शिक्षकों के तबादले, नाराज राजस्थान शिक्षक संघ का बड़ा एलान

यह कार्य नहीं शुरू

जिला अस्पताल में पीएमओ कक्ष व डीडीसी स्टोर के निर्माण के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। यह कार्य आरएसआरडीसी की ओर से किया जाना है। इसके अलावा जिला अस्पताल की ओपीडी का भवन पुराना होने के कारण एक जगह से छत की पपड़ी गिरे हुए काफी समय बीत चुका है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी की ओर से सर्वे कर 77 लाख रुपए की लागत से सुधार करने का अनुमान लगाया गया था। छतों की रिपेयर भी उक्त राशि के अंतर्गत ही किया जाना है।
यह भी पढ़ें

Good News: लो आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में बढ़ेगा ईआरसीपी का दायरा

एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा काम

अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द ही ट्रोमा सेंटर को खाली करने की कवायद शुरू करेगा। इसका संचालन टीबी क्लिनिक में किया जाएगा। ट्रोमा सेंटर व पुलिस चौकी को खाली कर भवन को तोड़ा जाएगा। इस जगह पर सीसीयू का निर्माण शुरू होगा। फिलहाल इस भवन के बाहर पेड़ों के कटाव की कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News : हनुमानगढ़ की जनता को बड़ा झटका, प्रीफेब यूनिट का बजट हुआ लैप्स

ट्रेंडिंग वीडियो