प्री-फेब आईसीयू वार्ड के लिए 54 करोड़ 40 लाख 82 हजार स्वीकृत
गौरतलब है कि ईआरसीपी-द्वितीय के तहत प्री-फेब आईसीयू वार्ड के लिए स्वीकृत की गई थी इस योजना के तहत 15 मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों को 54 करोड़ 40 लाख 82 हजार रुपए की राशि जारी की गई थी। जिसमें हनुमानगढ़ का जिला अस्पताल भी शामिल था। लेकिन अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा तीन करोड़ रुपए की लागत से ट्रोमा सेंटर का रेनोवेशन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इसी के तहत अतिरिक्त 15 बेड की व्यवस्था होनी थी। यह योजना भी बीच में अटकी हुई है। इसके आगे बढ़ने का इंतजार है। यह कार्य नहीं शुरू
जिला अस्पताल में पीएमओ कक्ष व डीडीसी स्टोर के निर्माण के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। अभी तक यह कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। यह कार्य आरएसआरडीसी की ओर से किया जाना है। इसके अलावा जिला अस्पताल की ओपीडी का भवन पुराना होने के कारण एक जगह से छत की पपड़ी गिरे हुए काफी समय बीत चुका है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी की ओर से सर्वे कर 77 लाख रुपए की लागत से सुधार करने का अनुमान लगाया गया था। छतों की रिपेयर भी उक्त राशि के अंतर्गत ही किया जाना है।
एक सप्ताह के भीतर शुरू होगा काम
अस्पताल प्रशासन की ओर से जल्द ही ट्रोमा सेंटर को खाली करने की कवायद शुरू करेगा। इसका संचालन टीबी क्लिनिक में किया जाएगा। ट्रोमा सेंटर व पुलिस चौकी को खाली कर भवन को तोड़ा जाएगा। इस जगह पर सीसीयू का निर्माण शुरू होगा। फिलहाल इस भवन के बाहर पेड़ों के कटाव की कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा रहा है।