scriptचौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह | Increased enthusiasm of Olympic team by blowing fours and sixes | Patrika News
हनुमानगढ़

चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह

हनुमानगढ़. टोक्यो ओलम्पिक में खेल रहे भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एसकेडी विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

हनुमानगढ़Jul 25, 2021 / 09:41 pm

adrish khan

चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह

चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह

चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह
– प्रशासन व बार संघ ने खेला मैत्री क्रिकेट मैच
हनुमानगढ़. टोक्यो ओलम्पिक में खेल रहे भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एसकेडी विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की मेजबानी में उनके नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं बार संघ सदस्यों के बीच मैच हुआ। जिला प्रशासन टीम की कप्तानी कलक्टर नथमल डिडेल एवं बार संघ टीम की कप्तानी जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. संजीव मांगो ने की। जबकि एसपी प्रीति जैन, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्रसिंह लेघा एवं गुरुगोविन्द सिंह चैरिटेबल अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने टीम का उत्साह बढ़ाया। जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाए। नवीन कुमार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। बार संघ की टीम 82 रन ही बना सकी। मैच में राजीव गोदारा एवं विक्रम सिंह अम्पायर थे। जबकि बलविन्द्र खोसा ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में डीजे संजीव मोगा एवं कलक्टर डिडेल ने विश्वविद्यालय के स्टेडियम की सराहना करते हुए कहा कि इससे यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सकेगा। आरसीए को यहां राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं मैच कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। विश्वविद्यालय के वाइस चैयरपर्सन वरूण यादव एवं निदेशक निदेश जुनेजा ने स्टेडियम की प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी। चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। साथ ही गिलोय के पौधे भेंट किए।
जिला प्रशासन की टीम में एडीएम अशोक असीजा, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत, सुनील गोदारा, मनसुख, देवीलाल आदि शामिल रहे। बार संघ की टीम में भगवानदास, मनोज त्यागी, संदीप सिहाग, देेेवेन्द्र, राजीव, यादविन्द्र शेखावत, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। इस दौरान मोहित बलाडिया, विजय वर्मा, रामनिवास मांडन, सरपंच जगतार सिंह, नवजोत सिंह, डॉ. अजय जुनेजा, डॉ. विक्रम मेहरा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Hanumangarh / चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो