scriptहनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के चेहरे पर छाई खुशियां | Happiness is visible on the faces of about two lakh farmers of Hanumangarh district | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के चेहरे पर छाई खुशियां

हनुमानगढ़. सर्द मौसम में प्रदेश के सात लाख 21 हजार किसानों की जेब गर्म हुई है। सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की दूसरी व तीसरी किश्त के तौर पर 1000 रुपए जमा करवाई गई।

हनुमानगढ़Dec 17, 2024 / 11:06 am

Purushottam Jha

हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के चेहरे पर छाई खुशियां

हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के चेहरे पर छाई खुशियां

हनुमानगढ़. सर्द मौसम में प्रदेश के सात लाख 21 हजार किसानों की जेब गर्म हुई है। सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की दूसरी व तीसरी किश्त के तौर पर 1000 रुपए जमा करवाई गई। राशि जमा होने पर किसान काफी खुश नजर आए। केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के प्रबंधक शैलेंद्र कुमार गुप्ता के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार छह हजार रुपए की सहायता दे रही है। इस बार राज्य सरकार ने इस योजना में छह हजार के अलावा दो हजार की अतिरिक्त राशि किसानों को देने की घोषणा की थी। इसके तहत किसानों को दूसरी व तीसरी किश्तें एक साथ खाते में जमा करवाई गई है। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो यहां पर दो लाख 15 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन के बाद ईकेवाईसी करवा ली है। इन किसानों के खातों में दूसरी व तीसरी किश्त की राशि 1000 रुपए हस्तांतरित की गई है। इस तरह राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को कुल आठ हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। रबी व खरीफ सीजन में किसान खाद व बीज की खरीद कर सकें, इसे देखते हुए सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। ताकि किसानों को बिजाई के वक्त कुछ आर्थिक सहायता मिल सके। इस तरह किसानों के खाते में उक्त योजना की सहायता राशि जमा होने से अब उनको राहत मिली है। इसके अलावा किसान सम्मेलन में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को डमी चैक वितरित किए गए। इसमें अधिकतम एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले में 857 किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इतने किसानों को मिली पहली किश्त
हनुमानगढ़ जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुल दो लाख 35 हजार किसान पंजीकृत हैं। इसमें से दो लाख 15 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करवा रखी है। बाकी का सत्यापन चल रहा है। मुख्यालय से प्राप्त सूचन के अनुसार अभी करीब दो लाख किसानों के खातों में दूसरी व तीसरी किश्तें जमा की गई है। बाकी के दस्तावेज जांचने के बाद राशि जमा होने की संभावना है। योजना के तहत राजस्थान सरकार की ओर से दो हजार रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा के तहत पहली किश्त 1000 रुपए 30 जून 2024 को एक लाख 86 हजार किसानों के खातों में हस्तांरित की गई थी। अब दूसरी व तीसरी किश्तें 1000 रुपए जमा करवाई गई है।
21 लाख पशुओं का करेंगे बीमा
किसान सम्मेलन के दौरान पशुपालकों के लिए भी राहत की सूचना दी गई। इसमें बताया गया कि प्रदेश में मंगला पशु बीमा योजना के तहत 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा। पशुपालन विभाग हनुमागनढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता के अनुसार योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा। हालांकि उक्त योजना को लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी होने का अब भी इंतजार है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ जिले के करीब दो लाख किसानों के चेहरे पर छाई खुशियां

ट्रेंडिंग वीडियो