scriptराज्य समान परीक्षा की नई व्यवस्था ने अंग्रेजी माध्यम वालों का हिन्दी पेपर से लिया इम्तिहान | Patrika News
समाचार

राज्य समान परीक्षा की नई व्यवस्था ने अंग्रेजी माध्यम वालों का हिन्दी पेपर से लिया इम्तिहान

कक्षा नौवीं व दसवीं की शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हिन्दी माध्यम के बांटे प्रश्न पत्र, पहली बार राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति के कमान संभालने के बाद पेपर वितरण में गड़बड़ी, अनुवाद करवा कर चलाना पड़ा काम, मुख्यालय को दी गई सूचना

हनुमानगढ़Dec 17, 2024 / 10:20 am

adrish khan

Hindi medium question papers distributed in English medium schools for physical education subject examination of class ninth and tenth

Hindi medium question papers distributed in English medium schools for physical education subject examination of class ninth and tenth

हनुमानगढ़. समान परीक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा नौंवी से बारहवीं की बदली परीक्षा व्यवस्था में बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली है। पहली बार जिला स्तर की बजाय राज्य स्तर से प्रश्न पत्र निर्माण, छपाई व वितरण की नई व्यवस्था ने संस्था प्रधानों व परीक्षार्थियों की परीक्षा ले ली। दरअसल, सोमवार को अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा नौंवी एवं दसवीं का फिजिकल एज्यूकेशन का पेपर था। परीक्षा हुई और समय पर पेपर भी मिले। मगर गड़बड़ी यह हो गई कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को भी हिन्दी माध्यम के ही प्रश्न पत्र बांट दिए गए।
जिले में संचालित 116 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में से लगभग सभी में हिन्दी माध्यम के प्रश्न पत्र ही वितरित किए गए। गजब यह कि जब संस्था प्रधानों ने इसकी शिकायत की तो हिन्दी माध्यम के प्रश्न पत्रों से ही जैसे-तैसे काम चलाने को कहा गया। बड़ी बात यह कि पहली पारी में नौंवीं तथा दूसरी पारी में दसवीं के फिजिकल एज्यूकेशन के पेपर गलत वितरित किए गए। इस संबंध में डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल ने बताया कि हिन्दी माध्यम के प्रश्न वितरण के बाद अनुवाद करवा कर परीक्षा ली गई। उच्चाधिकारियों को भी स्थिति से अवगत करवाया गया।

संस्था प्रधानों ने की शिकायत

जानकारी के अनुसार हिन्दी माध्यम के पेपर मिलने पर संस्था प्रधानों ने लिखित में उच्चाधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसमें यह भी बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी हिन्दी माध्यम के प्रश्न पत्र हल करने के अभ्यस्त नहीं हैं। इसमें गलती होने तथा ज्यादा समय लगने की स्थिति रहती है।

अनुवाद से चलाया काम

परीक्षा का समय निकला जा रहा था और तत्काल अंग्रेजी माध्यम के पेपर उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उच्चाधिकारियों से संस्था प्रधानों को निर्देश मिला कि हिन्दी माध्यम के प्रश्न पत्रों का अंग्रेजी में अनुवाद कर विद्यार्थियों की परीक्षा ले ली जाए।

इसी साल बदलाव

गौरतलब है कि इसी साल से सभी निजी व राजकीय विद्यालयों के लिए जिला स्तर की बजाय निदेशालय स्तर से प्रश्न पत्र छपाई व वितरण की व्यवस्था की गई है। समान परीक्षा योजना के तहत पहली बार निदेशालय से कक्षा 9 से 12वीं तक के अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर वितरित किए जा रहे हैं। बाद में कक्षा 9 एवं 11 के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी वितरित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से गठित राज्य स्तरीय समान परीक्षा व्यवस्था समिति ही इस शिक्षा सत्र से पेपर की छपाई व जिलों में वितरण का जिम्मा संभाल रही है। पहले यह तमाम व्यवस्था जिला स्तर पर होती थी।

Hindi News / News Bulletin / राज्य समान परीक्षा की नई व्यवस्था ने अंग्रेजी माध्यम वालों का हिन्दी पेपर से लिया इम्तिहान

ट्रेंडिंग वीडियो