हनुमानगढ़

Hanumangarh News : गांवों को शहरी सीमा में किया जाएगा शामिल, DLB ने जिला कलक्टर को दिए निर्देश

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से अधिकांश वार्डों की सीमाओं को फेरबदल कर प्रस्ताव तैयार कर, जिला प्रशासन को भेज दिया है।

हनुमानगढ़Jan 23, 2025 / 05:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Hanumangarh News : हनुमानगढ़ नगर परिषद की ओर से अधिकांश वार्डों की सीमाओं को फेरबदल कर प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है। इसमें जिन वार्डों में आबादी क्षेत्र अधिक थी। उसमें फेरबदल कर प्रस्ताव तैयार किया गया था। फिलहाल उक्त प्रस्ताव पर एसडीएम कार्यालय में आपत्तियां मांगी गई हैं। वहीं अब डीएलबी ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने को लेकर जानकारी मांगी गई है।

आबादी से लेकर सीमा विवरण व नक्शा भेजने के निर्देश

उक्त जानकारी में गांव की आबादी से लेकर सीमा विवरण व नक्शा भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत को शहरी क्षेत्र में शामिल करने के संदर्भ में स्पष्ट राय देने के निर्देश दिए है। गत 31 दिसंबर से 19 जनवरी 2025 तक परिसीमांकन के प्रस्तावों पर आपत्ति आमंत्रित की गई थी। 20 जनवरी से 8 फरवरी तक आपत्तियों पर टिप्पणी कर राज्य सरकार को भिजवाया जाना है।
यह भी पढ़ें
Good News : आशा सहयोगिनी-ANM के लिए खुशखबर, मोबाइल रिचार्ज के लिए मिलेंगे हर माह 600 रुपए

अब 15 फरवरी तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश

9 फरवरी से एक मार्च के बीच राज्य सरकार को आपत्तियों का निस्तारण एवं प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। अब 15 फरवरी तक नगर परिषद सीमा में वृद्धि को लेकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
Kota News : सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी ने छोड़ा, परेशान पति ने खोला ऐसा राज, रेलवे रह गया हैरान, किया निलम्बित

पूर्व में नगर परिषद ने यह भेजा था प्रस्ताव

नए चकों को शामिल करने के लिए नगर परिषद हनुमानगढ़ ने प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव के अनुसार 16 हजार की आबादी को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। शहरी क्षेत्र में गांव कोहला, सतीपुरा, चक ज्वालासिंह वाला, अमरपुरा थेड़ी, श्रीनगर, एक, दो व तीन केएनजे के चकों को शामिल करने की योजना तैयार पड़ी है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सतीपुरा के 45 व 50 एनजीसी, चक ज्वालासिंह वाला के 45 व 51 एनजीसी को शामिल किया जा सकता है। इसी तरह ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के 10 व 13 एचएमएच को शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। ग्राम पंचायत कोहला की 12, 14, 16 व 17 एचएमएच की आबादी शहरी क्षेत्र में शामिल होगी और ग्राम पंचायत श्रीनगर की 18 एचएमएच आबादी भी नगर परिषद हनुमानगढ़ की सीमा से जोड़ा जाएगा।

Hindi News / Hanumangarh / Hanumangarh News : गांवों को शहरी सीमा में किया जाएगा शामिल, DLB ने जिला कलक्टर को दिए निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.