पुलिस ने वाहन चोरी मामले में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। इसमें गुरमीत सिंह उर्फ मित्ता पुत्र मोहन सिंह जाति जटसिख उम्र 29 साल निवासी वार्ड न 8 राणीया जिला सिरसा हरियाणा, रविसिंह पुत्र गुरनाम सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी वाल्मिकी मोहल्ला राणीया जिला सिरसा हरियाणा, कमलजीत सिंह उर्फ गग्गू पुत्र नक्षत्रसिंह जाति मजबीसिख उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 15, शमशानघाट रोड राणीया जिला सिरसा हरियाणा तथा कश्मीर सिंह उर्फ भुचर पुत्र पहलवानसिंह जाति बाजीगर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 15 नाथो का मोहल्ला बालासर रोड राणीया जिला सिरसा हरियाणा को पकड़ा है। पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों को जानने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों पर पूर्व में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं।