तीनों ही राशन डीलर्स को किया श्रीगंगागनर तलब तीनों ही राशन दुकानों से पोस मशीनों और स्टॉक रजिस्टर इत्यादि को जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने तीनों ही राशन डीलर्स को श्रीगंगागनर तलब किया है। निरीक्षण के दौरान जयपुर से आए सहायक आयुक्त खाद्य महावीर सिंह, डीएसओ उम्मेद सिंह पूनियां, डीएसओ हनुमानगढ़ अरविंद जाखड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) मानसिंह मीना, सीओ सिटी अंतरसिंह श्योराण समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।