scriptपहले साइबर ठगी, फिर गच्चा देकर 14 एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर निकाली नकदी | Patrika News
हनुमानगढ़

पहले साइबर ठगी, फिर गच्चा देकर 14 एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर निकाली नकदी

ग्राहक सेवा केन्द्र से ठगी का पैसा निकलवाने का आरोप, हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में चार जनों के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज

हनुमानगढ़May 10, 2024 / 09:34 pm

adrish khan

First cyber fraud, then fraudulent withdrawal of cash using 14 ATM cards

First cyber fraud, then fraudulent withdrawal of cash using 14 ATM cards

हनुमानगढ़. बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के जरिए धोखे से साइबर ठगी का पैसा निकवाने के आरोप में साइबर क्राइम पुलिस थाने में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। चारों ही आरोपी गोलूवाला थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपों के आधार पर छलकपट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसकी जांच साइबर थाना प्रभारी डीएसपी अरुण कुमार कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सौरभ बंसल पुत्र पवन कुमार निवासी वार्ड 16 गोलूवाला निवादान ने रिपोर्ट दी कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोलूवाला के सामने बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र तथा ई-मित्र कियोस्क का संचालन करता है। आरोप है कि 13 जनवरी 2024 को आरोपी संदीप कुमार निवासी गोलूवाला निवादान, राहुल अरोड़ा निवासी गोलूवाला तथा नवदीप कासनिया निवासी कुलार हाल गोलूवाला निवादान उसके ग्राहक सेवा केन्द्र पर आए। इसके अगले दिन संदीप कुमार, नवदीप कासनिया तथा सुखप्रीत सिंह उसके सेवा केन्द्र पर आए। इन दो दिनों में आरोपियों ने अपने कुल 14 एटीएम कार्ड तथा एईपीएस का इस्तेमाल कर 2,79,000 रुपए निकलवाए। यह सारा पैसा फ्रॉड का था। मगर आरोपियों ने उस पैसे को अपना बताकर उससे धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

फर्म से उधार में खरीदा सामान, लगाया नौ लाख का चूना

हनुमानगढ़. फर्म से उधार सामान लेकर पैसे का भुगतान नहीं करने तथा लाखों रुपए की चपत लगाने के आरोप में जंक्शन थाने में एक जने के खिलाफ जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार धीरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी फर्म आरजी इंटरप्राइजेज चंडीगढ़ अस्पताल के पास, जंक्शन ने बताया कि उसकी कंपनी से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भवानी सैन पुत्र बजरंगलाल ने माल उधार मांगा। विश्वास में आकर उसको उधार माल देता रहा। आरोपी ने उधार दिए गए माल के भुगतान पेटे उसको चेक दिए। मगर वे चेक फर्जी निकले। आरोपी उससे धोखाधड़ी कर नौ लाख रुपए का सामान उधार लेकर हड़प कर गया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी गई है।

Hindi News / Hanumangarh / पहले साइबर ठगी, फिर गच्चा देकर 14 एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर निकाली नकदी

ट्रेंडिंग वीडियो