फर्म से उधार में खरीदा सामान, लगाया नौ लाख का चूना
हनुमानगढ़. फर्म से उधार सामान लेकर पैसे का भुगतान नहीं करने तथा लाखों रुपए की चपत लगाने के आरोप में जंक्शन थाने में एक जने के खिलाफ जरिए इस्तगासा मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार धीरेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी फर्म आरजी इंटरप्राइजेज चंडीगढ़ अस्पताल के पास, जंक्शन ने बताया कि उसकी कंपनी से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी भवानी सैन पुत्र बजरंगलाल ने माल उधार मांगा। विश्वास में आकर उसको उधार माल देता रहा। आरोपी ने उधार दिए गए माल के भुगतान पेटे उसको चेक दिए। मगर वे चेक फर्जी निकले। आरोपी उससे धोखाधड़ी कर नौ लाख रुपए का सामान उधार लेकर हड़प कर गया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राजकुमार को सौंपी गई है।