सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने को लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी करने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में 95 शहरी व ग्रामीण क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। जिनमें 31 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र को भरवाने का कार्य पूर्ण करवाया जाना है। इसके लिए संबंधित जिलों में टीमें गठित कर दी गई है। यह टीमें खााद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों के पास जाकर उनके राशन कार्ड व जन आधार कार्ड की मैपिंग कर रही है। जिले में करीब ७५ प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूर्ण हो गया है।
हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 6209 परिवारों का जन आधार नामांकन नहीं है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टिब्बी व शहरी में नोहर क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। इन दोनों जगह क्रमश: 7850 व 2490 परिवार ऐसे हैं, जिनमें सभी सदस्यों के जन आधार कार्ड में नाम नहीं हैं। इन परिवारों के सभी सदस्यों का नाम जन आधार कार्ड से जोडऩ़े का काम शुरू कर दिया गया है। यह कार्य सरकार स्तर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।