scriptयुवा वोटर खूब दिखा रहे उत्साह, नए वोट बनाने को आ रहे आगे | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

युवा वोटर खूब दिखा रहे उत्साह, नए वोट बनाने को आ रहे आगे

हनुमानगढ़. जिले में युवा वोटर अपने वोट बनवाने में खूब उत्साह दिखा रहे हैं। नए वोट बनाने को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत 27 नवम्बर 2024 तक जिले में कुल 24 हजार लोगों ने निर्वाचन विभाग में आवेदन जमा करवाया है।

हनुमानगढ़Nov 29, 2024 / 11:27 am

Purushottam Jha

हनुमानगढ़. जिले में युवा वोटर अपने वोट बनवाने में खूब उत्साह दिखा रहे हैं। नए वोट बनाने को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत 27 नवम्बर 2024 तक जिले में कुल 24 हजार लोगों ने निर्वाचन विभाग में आवेदन जमा करवाया है। इसमें करीब 17 हजार ऐसे आवेदन हैं, जिनमें ज्यादातर युवाओं के हैं। युवा वोटर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है। आगे नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव संभावित हैं। नगरपरिषद हनुमानगढ़ के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसलिए यहां सभापति की जगह अब एडीएम को प्रशासक नियुक्त किया गया है। नगर परिषद चुनाव के दृष्टिगत चुनाव लडऩे वाले संभावित लोगों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हालांकि चुनाव कब तक होंगे, इसका कोई अता-पता नहीं है। परंतु मतदाता पंजीयन अभियान के बहाने वार्डों में नेता टाइप के लोग सक्रिय नजर आने लगे हैं। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो 29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार कुल 14 लाख 11 हजार 529 मतदाता पंजीकृत हैं। अब चलाए जा रहे मतदाता पंजीयन अभियान में करीब 17 हजार और नाम जुडऩ़े की संभावना है। इस तरह दिसम्बर 2024 तक जिले में मतदाताओंं की संख्या बढक़ऱ 14 लाख 28 हजार तक होने की उम्मीद है। 28 नवम्बर 2024 तक मतदाता पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
किस विधानसभा में कितने वोट
29 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 302479 मतदाता पंजीकृत हैं। संगरिया में 247682, पीलीबंगा में 300107, नोहर में 284487, भादरा विधानसभा में 276774 मतदाता पंजीकृत हैं। इनको निर्वाचन विभाग की ओर से मत का अधिकार प्रदान किया गया है।
…..वर्जन….
लोकतंत्र को मजबूती
जिले में मतदाता पंजीयन अभियान में जितने आवेदन वोट बनवाने के लिए आए हैं, उनमें ज्यादातर स्कूल व कॉलेज छात्रों के हैं। 28 नवम्बर तक मतदाता पंजीयन अभियान चलाया गया है। इसके बाद अब नई मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं। युवाओं के वोट बनने से निश्चित तौर पर लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
-हंसराज वर्मा, प्रभारी, निर्वाचन शाखा, हनुमानगढ़

Hindi News / Hanumangarh / युवा वोटर खूब दिखा रहे उत्साह, नए वोट बनाने को आ रहे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो