जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय के कई महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। शहरी क्षेत्र के शिविरों को लेकर उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल से जानकारी ली।
हनुमानगढ़. गांव मक्कासर में महंगाई राहत शिविर लगाया गया। राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की। और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड आदि सौंपे। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने आमजन के लिए इतनी अच्छी स्कीमें लाई है। जो अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करने वाले हंै। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गोदारा, रामजस भादू, रूलदू सिंह, रघुवीर गोदारा, रामदयाल, लक्ष्मी, गंगाराम खटीक, लेवल सिंह, मनीष किशनपुरा व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।