- मेडिकल स्टोर संचालक बोले चार माह से अटका भुगतान
हनुमानगढ़. आरजीएचएस काउंटर का भुगतान नहीं होने पर मेडिकल स्टोर संचालकों ने दवा का वितरण कर बंद कर दिया है। इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों ने मंगलवार को जिला कलक्टर व जिला औषधी अनुज्ञापन प्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि गत चार माह से भुगतान अटकने के कारण मेडिकल स्टोर पर दवा खत्म हो चुकी है। कंपनियों ने भुगतान नहीं होने पर दवा की सप्लाई देने से कतरा रहे हैं। राज्य सरकार ने पूर्व में हुई वार्ता में 21 दिनों में भुगतान करने का आश्वासन दिया था। भुगतान करने की बजाए जांच के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालकों को परेशान किया जा रहा है और उनकी ओर से भेजे गए बिलों में कांट छांट कर परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से आरजीएचएस काउंटर छोडऩे की चेतावनी दी गई और भुगतान करने की मांग की
गत वर्ष में दवा विक्रता व अस्पताल संचालकों का चार से पांच माह का भुगतान नहीं होने के कारण इन्होंने इस योजना का लाभ देना बंद कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद जाकर राज्य सरकार ने इनका भुगतान कर दिया था। ऐसे में फिर से सरकारी कर्मचारियों को दवा मिलनी शुरू हो गई थी। गौरतलब है कि इसके भुगतान के लिए मेडिकल स्टोर संचालक राज्य सरकार से क्लेम करते हैं। शुरूआत में तो प्रत्येक माह का भुगतान समय पर खाते में जमा हो जाता था। कई बार तो 15 दिन के भीतर क्लेम करने पर भी संचालक के खाते में दवा के पैसे जमा हो जाते थे। अब भुगतान नहीं होने से मेडिकल स्टोर संचालकों को लाखों रुपए अटकने की आशंका लग रही है।