scriptप्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार | All the accused involved in the Prempura murder case arrested, the lea | Patrika News
हनुमानगढ़

प्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार

नुमानगढ़. गांव प्रेमपुरा में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने वारदात में संलिप्त सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आठ अक्टूबर को पीलीबंगा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दिन के भीतर सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।

हनुमानगढ़Oct 12, 2021 / 08:49 pm

adrish khan

प्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार

प्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार

प्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार
– हत्या में इस्तेमाल बाइक भी जब्त
– घटना का वीडियो बनाने में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद
हनुमानगढ़. गांव प्रेमपुरा में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने वारदात में संलिप्त सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में आठ अक्टूबर को पीलीबंगा थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दिन के भीतर सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। एसपी प्रीति जैन ने मंगलवार को एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक जगदीश के पिता बनवारीलाल ने 11 नामजद सहित कई अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में नौ आरोपी वारदात में संलिप्त पाए गए। उनको गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी मुकेश ओड की तलाकशुदा पत्नी व एक अन्य नामजद आरोपी की वारदात में संलिप्तता अभी सामने नहीं आई है। हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक तथा घटना की वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किया जा चुका है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की। पुलिस दल की कड़ी मेहनत, मुखबीर की सूचना व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना के बाद फरार हुए आरोपियों को तलाश कर दबोच लिया गया।
इनकी हो चुकी गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि 10 अक्टूबर को मुख्य आरोपी मुकेश पुत्र हेतराम ओड, दलीप पुत्र हेतराम ओड, सिकंदर पुत्र कालूराम ओड सभी निवासी प्रेमपुरा तथा हंसराज पुत्र काशीराम ओड निवासी सरदारपुरा बीका, सूरतगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। इसके बाद 11 अक्टूबर को आरोपी विनोद कुमार पुत्र गंगाराम ओड, महेन्द्र पुत्र भागीरथ ओड, रामेश्वर उर्फ लालचंद पुत्र कालूराम ओड सभी निवासी प्रेमपुरा तथा मनोहरलाल पुत्र पप्पुराम ओड निवासी 11 जोईयावाली ग्राम पंचायत दस सरकारी पुलिस थाना जैतसर, श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का रिमांड मंजूर करवा कर उनसे पूछताछ की गई। वारदात में इस्तेमाल लाठियां भी बरामद की जा चुकी है।
इनकी नहीं मिली भूमिका
पुलिस के अनुसार नामजद आरोपियों में गंगाराम, इन्द्राज तथा सुमन की अपराध में संलिप्तता नहीं पाई गई। शीघ्र ही अनुसंधान पूर्ण कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित न्यायालयों में चालान पेश किया जाएगा। इस प्रकरण को केस आफिसर्स स्कीम में चयनित कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
पड़ताल में प्रेम प्रसंग कारण
पुलिस के अनुसार मृतक जगदीश के खिलाफ उसकी पत्नी ने जनवरी 2021 में दहेज प्रताडऩा के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। वहीं मृतक के पड़ोसी आरोपी मुकेश की पत्नी ने भी अपने पति के खिलाफ सूरतगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज करवा रखा है। मृतक जगदीश व आरोपी मुकेश की पत्नी दोनों ही अपने-अपने परिवार से अलग रहते थे। इसका कारण दोनों में प्रेम-प्रसंग होना बताया गया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा है कि उन्होंने सबक सिखाने के लिए जगदीश से मारपीट की थी।
दिलासा देने पहुंचे भाजपा विधायकों को जनवादी महिला समिति की कार्यकर्ताओं ने सुनाई खरी खोटी
– मामला बढ़ते देख खिसके भाजपा विधायक
पीलीबंगा. प्र्रेमुपरा में दलित युवक जगदीश मेघवाल की हत्या के प्रकरण में मंगलवार को परिजनों को दिलासा देने पहुंचे भाजपा विधायकों को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व कांग्रे्रस कार्यकर्ताओं ने खरी खोटी सुनाई। जानकारी के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के विधायक मदन दिलावर, अभिनेष महर्षि, संतोष बावरी, सुमित गोदारा व धर्मेन्द्र मोची, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी युवक जगदीश की निर्मम हत्या के प्रकरण में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए प्रेमपुरा में पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायकों द्वारा पीडि़त परिवार से सहायता राशि जारी करने की जानकारी ली गई इसके बाद विधायक मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनियागांधी, प्रियंका वाड्रा, अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना करने लगे। यह सुनते ही जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, जिला महासचिव कमला मेघवाल, माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, अनिल चौधरी व किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र डेलू ने भाजपा विधायकों को प्रकरण में राजनीति करने के आरोप लगाया तथा रोष प्रकट करते हुए उन्हें खरीखोटी सुनाई। मामला बढ़ते देख भाजपा विधायक व पदाधिकारी वहां से अपने अपने वाहनों से खिसक पड़े।
जनवादी महिला समिति महासचिव कमला मेघवाल ने बताया कि भाजपा विधायक प्रेमपुरा में पीडि़त परिवार को सांत्वना देने की बजाय राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के राज में किसानों को कुचल कुचल कर मारा जा रहा है। कमला ने बताया कि प्रेमपुरा में युवक की हत्या पर भाजपा विधायक बोल रहे है कि इसमें कार्रवाई होनी चाहिए जबकि प्रशासन व पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उक्त प्रकरण में 9 नामजद आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से जिला कलक्टर ने पीडि़त परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रूपए की सहायता राशि की स्वीकृति दे दी, शेष सहायता राशि का भी भविष्य में भुगतान हो जाएगा। जनवादी महिला समिति प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसकी किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की। इस मौके पर माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, सीटू वेयर हाऊस यूनियन प्रधान महेन्द्रसिंह, किसान सभा के अनिल चौधरी, एसएफआई के सुभाष मेघवाल, सीपीएम के रंजीत चालिया, चुन्नीराम पंवार आदि मौजूद थे।
विधायक मदन दिलावर के बिगडे बोल पर भड़के कार्यकर्ता
प्रेमपुरा में जनवादी महिला समिति व कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आपसी नोकझोंक के दौरान भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लखीमपुर घटना में कांग्रेस के आला नेताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया। कांग्रेस में पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं पंचायतीराज संगठन प्रदेश सचिव प्रेमराज जाखड़ ने बताया कि विधायक दिलावर ने राहुल गांधी व प्रियंका के प्रति कथित अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसके लिए विधायक दिलावर माफी मांगे अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। पूर्व प्रधान ने बताया कि भाजपा नेता लखीमपुर कांड को दबाने का प्रयास कर रहे है तथा प्रेमपुरा की घटना पर बेवजह राजनीति कर माहौल को खराब कर रहे हैं।
प्रेमपुरा सरपंच प्रतिनिधि सोनू अरोड़ा ने बताया कि पीडि़त परिवार को सांत्वना देने तक मामला ठीक है लेकिन प्रकरण को लेकर किसी भी पार्टी द्वारा राजनीति करना उचित नहीं है। उधर भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बताया कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर विधायकों का प्रतिनिधिमंडल प्रेमपुरा में पीडि़त परिवार को सांत्वना देने पहुुंचा था। वे पीडि़त परिवार से मिले भी थे तथा प्रकरण में पीडि़त परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग भी की। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक अपने अपने वाहनों से निकल चुके थे। पीछे से किसी ने शोर मचाया होगा। जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है। (पसं)
जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना
प्रेमपुरा में दलित युवक की हत्या को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक गंगाजल मील, जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा, सूरतगढ़ पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पूर्व प्रधान प्रे्रमराज जाखड़, माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, जनवादी महिला समिति प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, जिला महासचिव कमला मेघवाल, अनिल चौधरी आदि ने घटना की निंदा की। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी। (पसं)
चार जने पीसी रिमांड पर
पीलीबंगा. प्रेमपुरा में दलित युवक जगदीश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार, महेन्द्र, मनोहरलाल व रामेश्वरलाल को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड मंजूर कराया। इससे प्रकरण में पूर्व में मुकेश, दलीप, सिकन्दर व हंसराज गिरफ्तार हो चुके। 17 वर्षीय एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया। ज्ञातव्य हो कि गुरूवार को दो बाइकों पर सवार आरोपियों ने जगदीश को बुरी तरह पीटा तथा उसे घर के आगे डाल गए। परिजनों को जगदीश मृ़त अवस्था में मिला। जगदीश के पिता बनवारीलाल ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिनमें आठ जने गिरफ्तार हो गए जबकि नाबालिग को निरूद्ध किया। (पसं)
आईजी व कमिश्नर ने किया मौका मुआयना
पीलीबंगा. प्रेमुपरा में दलित युवक जगदीश की हत्या के प्रकरण में मंगलवार शाम आईजी प्रफुल्ल कुमार व कमिश्नर बीएल मेहरा ने सूरतगढ़ के पास स्थित राजकीय फार्म के पास बेरहमी से हुई मारपीट को लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आईजी व कमिश्नर मौका मुआयना के बाद प्रे्रमपुरा में पीडि़त परिवार के घर पहुंचे तथा उन्हें घटना को लेकर सांत्वना दी। पीडि़त परिवार व ग्रामीणों ने इस मौके पर अधिकारियों से परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने तथा आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि पीडि़त परिवार आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। घर में कमाने वाला मृतक युवक संसार छोड़ गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रणवीरसिंह मीणा, सीआई इन्द्र कुमार, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रे्रमराज जाखड़, किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र डेलू, माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि सोनू अरोड़ा, अनिल चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद थे। (पसं)

Hindi News / Hanumangarh / प्रेमपुरा हत्या प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, पीडि़त के घर नेताओं की कतार

ट्रेंडिंग वीडियो