मौके पर मौजूद विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि चारदीवारी में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के बाद संबंधित ठेकेदार को भुगतान में से २५ फीसदी रकम काटी जाएगी। इसको लेकर भाजपा नेताओ का तर्क है कि अमानक ईंट से बनी चारदीवारी कुछ समय ही चल पाएगी तथा बाद में फिर से सरकार को लाखों खर्च कर इसका निर्माण करवाना पड़ेगा। इससे सरकार पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा। उन्होंने घटिया निर्माण को ढहाकर फिर से निर्माण कराए जाने की मांग की है।
नोहर. प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक की बैठक रविवार को प्रांतीय महामंत्री शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कर्मचारियों की 12 सूत्री समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें कर्मचारी सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन करने, मेडीकल भत्ता बिल, बजट आवंटन, आवास गृहों में बिजली-पानी व शौचालय की व्यवस्था करने, पम्प हाउस में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था करने आदि की मांग की गई। कर्मचारियों ने वार्ता में बनी सहमति के बावजूद समस्या सुधार नहीं होने पर रोष प्रकट किया। बैठक में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पकुमार शर्मा, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र भाटी, देवकीनंदन, श्यामसुंदर महर्षि, जितेन्द्र तिवाड़ी, गिरधारी गहलोत आदि मौजूद रहे।