कोहरे की वजह से रविवार को भी यात्रियों को राहत नहीं मिली। इसके चलते दिल्ली से आने वाली दर्जन भर ट्रेनें कई घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं नई दिल्ली से जबलपुर आने जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रविवार को नई दिल्ली से मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे 20 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 1 घंटे 50 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 3 घंटे 58, तमिलनाडु एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 2 घंटे 18 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस 2 घंटे 12 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे 47 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं भोपाल से कर्नाटक एक्सप्रेस 1 घंटे 4 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 1 घंटे 22 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 2 घंटे 58 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 3 घंटे 33 मिनट, केरला एक्सप्रेस 2 घंटे 24 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे 24 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।
मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय ने बताया कि कोहरा अब धीरे- धीरे कुछ कम होगा। इसके चलते रात का तापमान भी बढ़ेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक और दो जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम में आ रहे बदलाव के चलते इन दिनों फ्लाइटों पर काफी असर पड़ रहा है। स्पाइसजेट की फ्लाइट लगातार चार दिनों से ग्वालियर से जम्मू की फ्लाइट को रद्द किया जा रहा है। यह फ्लाइट रविवार को भी रद्द रही। इसके चलते हैदराबाद से ग्वालियर की फ्लाइट दो घंटे 10 मिनट की देरी से ग्वालियर आ सकी। फ्लाइट के देरी से आने और रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे रहा सीवियर कोल डे दिनांक तापमान सामान्य से कम