scriptWeather Update: करवाचौथ पर 18 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, नहीं दिखेगा चांद ! | Patrika News
ग्वालियर

Weather Update: करवाचौथ पर 18 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, नहीं दिखेगा चांद !

Today Weather Update: मौसम विभाग ने आज इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है….

ग्वालियरOct 20, 2024 / 01:43 pm

Astha Awasthi

Weather Update

Weather Update

Today Weather Update: पूरे मध्यप्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से हवा में नमी आ रही है। इस कारण हवा का रुख उत्तर से नहीं हो पा रही है। दक्षिण पूर्वी हवा की वजह से दिन में गर्मी बरकरार है, रात में हल्की ठंडक है। दीपावली तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
26 अक्टूबर को आ रहे पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाने के बाद मौसम में बदलाव आने की संभावना है। हवा का रुख उत्तर दिशा से होगा, जिससे रात के तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन

यह रहा तापमान

अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में तेजी से बदलाव आता है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर आ जाता है और अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस बार मानसून विदाई के बाद भी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जिससे मौसम में बदलाव नहीं आया है।
शनिवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं करवाचौथ के दिन शाम को बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं पर बादलों का डेरा भी छा सकता है। मौसम विभाग ने आज इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि शिवपुरा, उज्जैन में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी।

Hindi News / Gwalior / Weather Update: करवाचौथ पर 18 जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, नहीं दिखेगा चांद !

ट्रेंडिंग वीडियो