scriptइस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम.. | Property Rate May Increase in 137 Location of Gwalior City From 5 to 500 Percent | Patrika News
ग्वालियर

इस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम..

Property Rate Increase: इन सभी लोकेशन्स पर बाजार मूल्य की वर्तमान गाइडलाइन से ज्यादा कीमत पर हो रही हैं रजिस्ट्रियां, जिला मूल्यांकन समिति ने मिड टर्म गाइडलाइन (2024-25) में मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की है..।

ग्वालियरOct 19, 2024 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

gwalior property
Property Rate Increase: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में जल्द ही जमीनों के दामों में तगड़ा इजाफा हो सकता है। शहर की 137 लोकेशन्स पर 5 से 500 प्रतिशत तक की मूल्य वृद्धि की जा सकती है। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर रूचिका चौहान की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें ये प्रस्ताव लाया गया। ग्वालियर जिले में 137 लोकेशन ऐसी हैं जहां पर गाइडलाइन से अत्यधिक मूल्य पर रजिस्ट्री हो रही हैं। इन लोकेशन पर गाइडलाइन में 5 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।

मिड टर्म गाइडलाइन (2024-25) में वृद्धि प्रस्तावित

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में बताया गया कि जिले में पंजीयन विभाग की गाइडलाइन में अचल सम्पत्तियों के पंजीकरण के लिये कुल 2321 लोकेशन निर्धारित हैं। इनमें से 137 लोकेशन ऐसी हैं जहां पर गाइडलाइन से अधिक मूल्य पर रजिस्ट्रियां हो रही हैं। इन लोकेशन पर गाइडलाइन में 5 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है।
यह भी पढ़ें

FIR लिखा रहे शख्स पर थाने में मौत ने मारा झपट्टा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो


137 लोकेशन पर बढ़ेंगे जमीनों के दाम

जिन 137 लोकेशन्स पर जमीनों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं उनमें ग्वालियर, डबरा और भितरवार शामिल हैं। इनमें ग्वालियर-1 में शहरी इलाके में कुल 40 और ग्रामीण इलाकों की कुल 9 लोकेशन्स हैं। इसी तरह ग्वालियर-2 में शहरी इलाके की 62 और ग्रामीण इलाकों की 14 लोकेशन शामिल हैं। डबरा में शहरी इलाकों में 4 और ग्रामीण इलाकों में 3 लोकेशन शामिल हैं तो वहीं भितरवार में शहरी और ग्रामीण दोनों ही जगहों पर 5-5 लोकेशन हैं।

यह भी पढ़ें

आलू के पराठे खिलाकर मम्मी-बहन को बेहोश कर बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी, 6 दिन पहले हुई थी सगाई


जनता से मांगे गए दावे-आपत्ति

इन सभी 137 लोकेशन पर जमीनों के दामों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर क्षेत्रवार स्थानीय निवासों से दावे-आपत्तियां व सुझाव मांगे गए हैं। वरिष्ठ पंजीयक दिनेश गौतम ने बताया कि दावे, आपत्तियां व सुझाव शुक्रवार 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय में दिए जा सकते हैं। मूल वृद्धि संबंधी प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय ग्वालियर वृत-1 व वृत-2 एवं एनआईसी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

Hindi News / Gwalior / इस शहर की 137 लोकेशन पर 5 से 500 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम..

ट्रेंडिंग वीडियो