मिड टर्म गाइडलाइन (2024-25) में वृद्धि प्रस्तावित
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में बताया गया कि जिले में पंजीयन विभाग की गाइडलाइन में अचल सम्पत्तियों के पंजीकरण के लिये कुल 2321 लोकेशन निर्धारित हैं। इनमें से 137 लोकेशन ऐसी हैं जहां पर गाइडलाइन से अधिक मूल्य पर रजिस्ट्रियां हो रही हैं। इन लोकेशन पर गाइडलाइन में 5 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। 137 लोकेशन पर बढ़ेंगे जमीनों के दाम
जिन 137 लोकेशन्स पर जमीनों के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं उनमें ग्वालियर, डबरा और भितरवार शामिल हैं। इनमें ग्वालियर-1 में शहरी इलाके में कुल 40 और ग्रामीण इलाकों की कुल 9 लोकेशन्स हैं। इसी तरह ग्वालियर-2 में शहरी इलाके की 62 और ग्रामीण इलाकों की 14 लोकेशन शामिल हैं। डबरा में शहरी इलाकों में 4 और ग्रामीण इलाकों में 3 लोकेशन शामिल हैं तो वहीं भितरवार में शहरी और ग्रामीण दोनों ही जगहों पर 5-5 लोकेशन हैं।
जनता से मांगे गए दावे-आपत्ति
इन सभी 137 लोकेशन पर जमीनों के दामों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर क्षेत्रवार स्थानीय निवासों से दावे-आपत्तियां व सुझाव मांगे गए हैं। वरिष्ठ पंजीयक दिनेश गौतम ने बताया कि दावे, आपत्तियां व सुझाव शुक्रवार 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंजीयक कार्यालय में दिए जा सकते हैं। मूल वृद्धि संबंधी प्रस्ताव जिला पंजीयक कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय ग्वालियर वृत-1 व वृत-2 एवं एनआईसी की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।