सामने आए वीडियो में पीड़िता और उसका पति, थाना प्रभारी पर ओटीपी लेकर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत जबरन बंद कराने का आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं वीडियो के आखिरी में टीआई का पारा आसमान चढ़ता है और वह पीड़िता और उसके पति को थाने से बाहर निकालने की बात अपने अधीनस्थ कर्मियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 2 युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट, 4 बदमाशों डंडे और रॉड से पीटा, FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर वाडियो वायरल
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदरगंज थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली शिंदे की छावनी में रहने वाली मनी सोनी के पिता उत्तमचंद सोनी का बीते 4 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके खाते से बिना जानकारी के 5 ट्रांजेक्शन के जरिए 8 लाख रुपए निकाल लिए गए। पीड़िता मनी सोनी के अनुसार, ये रकम उनकी छोटी बहन ने पिता के खाते से निकाली है और जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई। लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी ने समस्या का हल किये बिना ही पीड़िता से ओटीपी लेकर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत क्लोज कर दी।