यह ट्रेन ग्वालियर से रात 8.10 बजे चलेगी, जो भिंड, इटावा, मैनपुरी, पनकी, फतेहपुर, सिराधम होते हुए प्रयागराज सुबह 6.40 बजे पहुंचेगी। वहीं चंबल एक्सप्रेस 10 जनवरी से 28 फरवरी तक शिवरामपुर और भरतकूप स्टेशन पर भी रुकेगी। निजामुद्दीन- जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस भी 27 फरवरी तक भरतकूप, शिवरामपुर और नैनी स्टेशन पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें: साल 2025 में बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जाएंगे
महाकुंभ के दौरान स्नान दिवस के अवसर पर झांसी मंडल के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिए जाएंगे। जिसमें 12 जनवरी से 16 जनवरी , 28 जनवरी से 5 फरवरी, 11 फरवरी से 14 फरवरी और 25 फरवरी से 28 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए कुंभ मेले के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं स्नान के दिनों में स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं दिए जाएंगे।- मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल