scriptस्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार | Sex racket busted in The Healing Hand Massage Therapy spa center gwalior 10 arrested including 6 girls | Patrika News
ग्वालियर

स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार

Sex Racket Busted : मसाज सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में 6 युवतियों समेत 10 लोगों गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है।

ग्वालियरJan 13, 2025 / 10:59 am

Faiz

Sex Racket Busted
Sex Racket Busted : मध्य प्रदेश में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा चरम पर है। हालही में राजधानी भोपाल के स्पा और मसाज सेंटरों में क्राइम ब्रांच की छापामारी के दौरान पकड़ाए सैक्स रैकेट के मामलों में अभी कार्रवाई चल ही रही है कि अब प्रदेश के ग्वालियर में स्थित एक मसाज सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में 6 युवतियां समेत 10 को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा के साथ साथ ग्वालियर की रहने वाली हैं। देर रात हुई इस छापामारी के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, मसाज सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी से जुड़ा मामला शहर के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पटेल नगर में सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में स्थित ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ नाम से चल रहे मसाज सेंटर में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मसाज सेंटर पर छापेमारी की। पुलिस को मिली सूचना सही पाई गई मौके से 6 युवतियां और 4 युवक पकड़ाए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवकों में 2 कस्टमर थे, जबकि 1 मसाज सेंटर का संचालक और 1 मैनेजर है।

पुलिस को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शक

वहीं, दूसरी तरफ पकड़ी गई युवतियां बंगाल, दिल्ली, मथुरा, आगरा और ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस को दबिश के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुआ है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर में ग्राहकों से कैश और ऑनलाइन डीलिंग की जाती थी। ग्राहक से 1 हजार से 5 हजार रुपए लिए जाते थे। पुलिस को इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका है। फिलहाल, यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Gwalior / स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 6 युवतियां समेत 10 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो