scriptहाइवे पर दो ट्रक भिड़े, ढाई किमी लंबा जाम लगा | Two trucks on NH 75 highway | Patrika News
ग्वालियर

हाइवे पर दो ट्रक भिड़े, ढाई किमी लंबा जाम लगा

टेकनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों से दोनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकला

ग्वालियरMar 25, 2018 / 04:03 pm

monu sahu

NH 75 highway
ग्वालियर। नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात डी 17 की पुलिया के पास दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। घटनास्थल से कम जगह में वाहन रेंग-रेंग कर निकल रहे थे जिसके कारण दिन में ढाईकिमी लंबा जाम लग गया। शुक्रवार-शनिवार की रात डेढ़ बजे के करीब डबरा से ग्वालियर जा रहा एक ट्रक सामने से ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही टेकनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रकों से दोनों चालकों को सुरक्षित बाहर निकला। इसके बाद पुलिस मौके से चली गई।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : छह दिन में तीन लड़कियों का अपहरण,शहर में हड़कंप,वाहनों में तोडफ़ोड


चूंकि रात में हाइवे पर वाहनों की आवाजाही कर रहती है इसलिए जाम जैसे हालात नहीं बने लेकिन शनिवार की सुबह जब वाहनों का दबाव बढ़ा तो दोनों तरफ जाम लग गया। दोपहर दो बजे तक ढाईकिमी लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें

सावधान! यहां न आए वरना आपको लौटना पड़ेंगा खाली हाथ



हालांकि घटनास्थल पर वाहनों को निकलने के लिए थोड़ी सी जगह बची थी जिससे वाहन रेंग-रेंग कर निकलने की कोशिश कर रहे थे। दिनभर पुलिस मौके से नदारत रही। शाम चार बजे के करीब पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटवाकर जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें

MP के इस शहर की 150 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित,लोगों में खुशी कहीं आप भी तो नहीं है इसमें शामिल

३ दिन से लापता छात्र का नहीं लगा सुराग
सिटी थाना क्षेत्र के अर्रु गांव से २२ मार्च से लापता हुए छात्र पुष्पेन्द्र बाथम (१२) पुत्र राकेश बाथम का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : रेत की खदान धंसकी,दो सगे भाई दबे

२२ मार्च को पुष्पेन्द्र बिना बताए घर से चला गया है और अभी तक उसका पता नहीं चला है। पुष्पेन्द्र कक्षा :८ का छात्र है। नहीं मिलने पर शनिवार को उसके पिता ने सिटी थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।

Hindi News / Gwalior / हाइवे पर दो ट्रक भिड़े, ढाई किमी लंबा जाम लगा

ट्रेंडिंग वीडियो