ये है मामला
सनोवर उर्फ सना खान 4 साल के बेटे को गोद में लेकर एसपी की जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा तीन साल पहले
ग्वालियर के बहोडापुर में गुरुनानक नगर निवासी अफसार खान के बेटे आबिद से शादी हुई थी। उसके परिवार ने हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। लेकिन आबिद गाड़ी खरीदना चाहता है। इसलिए सास अंजुम, ननद नेहा, चाहते हैं वह मायके से 2 लाख रुपए और लाए। पैसों के लिए उसे प्रताडि़त किया जाने लगा। 17 अप्रैल को इन लोगों ने उसे दहेज नहीं लाने पर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मुस्लिम दंपती का परामर्श कराया तो आबिद कुछ दिन सलीके से रहा। पर समय बीतने के साथ ही वह फिर 2 लाख रुपए लाने की जिद करने लगा। अब आबिद ने उसे बीच सड़क पर तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया।
तीन तलाक में होगी कार्रवाई
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज है। अब तीन तलाक के संबंध में आरोपी पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 3 एवं 4 के तहत कार्रवाई की जाएगी।