ग्वालियर चंबल में यह है स्थिति आज ग्वालियर-मुरैना का दौरा करेंगे सीएम शिवराज, पथ-व्यवसायियों से करेंगे संवाद
ग्वालियर जिले में रहेगा टोटल लॉकडाउन
यहां बता दें कि प्रशासन ने पिछले हफ्ते प्रत्येक ग्वालियर जिले में शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए थे। लेकिन लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते लॉकडाउन मंगलवार तक बढ़ गया और बुधवार को बाजारों में भीड़ बढ़ गई। उसके बाद बाजारों के बंद होने का समय दोपहर 2 बजे की जगह शाम 7 बजे तक कर दिया गया। साथ ही रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन की बात कही गई।