scriptएमपी के इन जिलों में डीजल 100 रुपए पार, और बढ़ेगी महंगाई | Today petrol price Today diesel price petrol rate today | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के इन जिलों में डीजल 100 रुपए पार, और बढ़ेगी महंगाई

परिवहन, खाद्य सामग्री, सब्जियों पर पड़ सकता है असर, ग्वालियर में डीजल 98.08, पेट्रोल 108.62 रुपए प्रति लीटर, कुछ ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ा हुआ मालभाड़ा लेना किया शुरू

ग्वालियरJul 06, 2021 / 08:20 am

deepak deewan

Today petrol price Today diesel price petrol rate today

Today petrol price Today diesel price petrol rate today

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण काल ने पहले से आमजन की हालत खराब कर दी है, ऊपर से लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं। मध्यप्रदेश के तीन जिलों अनूपपुुर, शहडोल और बालाघाट में डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पार हो गए हैं। इसकी मार तो लोगों पर पड़ ही रही है, अब माल भाड़ा भडकऩे और अन्य चीजों पर महंगाई का बम जल्द ही फूटने के आसार भी बढ़ गए हैं। जानकारों का मानना है कि परिवहन, खाद्य वस्तुओं और सब्जियों पर इसका असर पडऩे के आसार हैं। डीजल के लगातार बढ़ते दामों के चलते ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी इसका विरोध कर रहे हैं, अगले महीने हड़ताल पर जाने का मन बनाया है। उनका मानना है कि मालभाड़े में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी होनी चाहिए। वहीं कारोबारियों का कहना है कि गुपचुप तरीके से कुछ ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ा हुआ मालभाड़ा लेना भी शुरू कर दिया है।
सिंधिया मंच से दे रहे थे सीख, सामने ही उड़ती रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

तीन महीने में इतने बढ़ गए दाम
01 अप्रैल 2021
सादा पेट्रोल 98.45 रुपए, डीजल 89.01, प्रीमियम पेट्रोल 101.58
05 जुलाई 2021
सादा पेट्रोल 108.10 रुपए, डीजल 98.08 रुपए, प्रीमियम पेट्रोल 111.25 रुपए

प्रदेश में इतना वसूला जा रहा टैक्स
डीजल : वैट 23 फीसदी, 2.5 रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त शुल्क व 1 फीसदी सेस।
पेट्रोल : वैट 33 फीसदी, साढ़े चार रुपए प्रति लीटर अतिरिक्त शुल्क व 1 फीसदी सेस।

पैसे-पैसे बढ़ा और कई रुपए हुआ महंगा
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कहने को तेल कंपनियां ये बढ़ोतरी पैसों में कर रही हैं, लेकिन तीन महीनों में सादा पेट्रोल 9.65 रुपए, डीजल 9.07 रुपए और प्रीमियम पेट्रोल 9.67 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
एमपी के मंत्री के विवादित बोल: नियम तोड़ो-कानून तोड़ो, कैसे भी करो यह काम


आप पर यह असर

– पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से आवागमन महंगा हुआ है। पहले पेट्रोल कार से ऑफिस जाने पर जिस व्यक्ति का खर्च प्रतिमाह 1600 से 1800 रुपए आता था, अब यह खर्च 2700 से 2800 तक पहुंच गया है।
– महंगे पेट्रोल-डीजल का असर पहले मालभाड़े पर, फिर आम जरूरत की वस्तुओं पर पड़ता है। ट्रकों का मालभाड़ा बढ़ते ही खाद्य तेलों से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आइटम्स तक सभी महंगे होते हैं।
– डीजल 70 रुपए लीटर था तब खाद्य तेल 100 रुपए प्रति लीटर थे, जो अब बढकऱ 160 रुपए तक पहुंच गए हैं। भाड़ा बढऩे से फल और सब्जियोंं के दाम भी बढ़े हैं।

पांच दिन में कितने पैसे वृद्धि
पेट्रोल
24 जून – 27, 26 जून – 36, 27 जून – 27, 4 जुलाई – 30, 5 जुलाई – 37
डीजल
24 जून – 8, 26 जून – 37, 27 जून – 36, 4 जुलाई – 36, 5 जुलाई – 20

10 हजार रुपए अतिरिक्त देना पड़ रहे हैं
– जिस गाड़ी पर 70 रुपए मालभाड़ा देते थे, उस पर अब 105 रुपए तक देना पड़ रहा है। डीजल के दाम बढऩे के बाद से ही ट्रांसपोर्टरों को एक गाड़ी पर 10 हजार रुपए अतिरिक्त देना पड़ रहे हैं।
– गोकुल बंसल, अध्यक्ष, दाल बाजार व्यापार समिति

50 फीसदी बढ़ाएंगे मालभाड़ा
– डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से ट्रांसपोर्टर खासे परेशान हैं। इसके लिए हाल ही में हमने काला दिवस भी मनाया था। अगले महीने हड़ताल पर जाने का भी मन बना रहे हैं। मालभाड़ा यदि बढ़ता है तो इसमें 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी क्योंकि ट्रांसपोर्टर का सबसे बड़ा खर्च डीजल का ही होता है।
– पलविंदर सिंह संधू, महासचिव, ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ग्वालियर

Hindi News / Gwalior / एमपी के इन जिलों में डीजल 100 रुपए पार, और बढ़ेगी महंगाई

ट्रेंडिंग वीडियो