scriptआसमान में छाए बादल, मौसम हुआ सुहावना | the weather was pleasant, farmers are on tenssion | Patrika News
ग्वालियर

आसमान में छाए बादल, मौसम हुआ सुहावना

ग्वालियर अंचल में कई जगहों पर रविवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। 

ग्वालियरMar 27, 2016 / 06:05 pm

rishi jaiswal

raining

raining


ग्वालियर। शहर का तापमान जहां एक ओर कुछ दिन पहले ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया था, वहीं रविवार को अचानक आसमान में छाए बादलों से तापमाान में गिरावट आ गई और मौसम खुशमिजाज हो गया। इतना ही नहीं करीब 1.45 बजे से दोपहर में शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई।


होली के बाद से ही शहर के तापमान में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों को दिन के समय बाहर निकलना बेचैन कर रहा था, वहीं रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली व सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी रहने के साथ ही आसमान मे बादलों ने भी अपना डेरा डाले रखा। जिससे शहर के तापमान में कमी आई। दोपहर होते-होते शहर का मौसम सुहावना हो गया। जिसके बाद करीग 1.45 बजे से चंद मिनटों के लिए शहर के कई हिस्सों में बारिश की फुहार पड़ी।


किसानों के माथे पर पड़ी चिंता की लकीरें
मौसम में आए बदलाव से जहां एक ओर शहर में लोगों को राहत का अहसास हुआ वहीं आसमान में बादलों को देखते ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई। इस दौरान कई किसान भगवान से बारिश न होने की याचना करते देखे गए। लेकिन दोपहर होते-होते ग्वालियर अंचल में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे किसानों को फसलें खराब होने का डर सताने लगा।
इसके अलावा चंबल संभाग के भिंड व मुरैना में भी हल्की बारिश हुई, जिसके चलते किसानों में फसल को लेकर चिंता सताने लगी है। दतिया में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं इंद्रगढ़ तहसील में ओले गिरे हैं। 

अकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाव में २५ वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर करीब १:२० बजे की बताई गई है। पुलिस के अनुसार युवक खेत पर कृषि कार्य कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आशुतोष शर्मा पुत्र बीरेंद्र कुमार शर्मा लंबरदार निवासी बिलाव सुबह करीब ११ बजे घर से खाना खाकर खेत पर काम करने के लिए निकला था। बताया गया है कि गांव के अन्य लोगों के साथ वह भी अपने खेत पर फसल कटवा रहा था। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में युवक आ गया। नाजुक हालत में परिजनों ने आशुतोष को जिला अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Gwalior / आसमान में छाए बादल, मौसम हुआ सुहावना

ट्रेंडिंग वीडियो