scriptडेढ़ साल से बंद है अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, ठेकेदार के 90 लाख रुपए भुगतान अटका तो उसने काम करना किया बंद | The restoration work of Achleshwar temple is closed for one and a half years, the contractor stopped working when the payment of 90 lakh rupees was stuck | Patrika News
ग्वालियर

डेढ़ साल से बंद है अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, ठेकेदार के 90 लाख रुपए भुगतान अटका तो उसने काम करना किया बंद

अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का अब 10 फीसदी काम बाकी, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान, श्रद्धालु हो रहे निराश

ग्वालियरApr 29, 2023 / 06:03 pm

Rahul Thakur

डेढ़ साल से बंद है अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, ठेकेदार के 90 लाख रुपए भुगतान अटका तो उसने काम करना किया बंद

डेढ़ साल से बंद है अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, ठेकेदार के 90 लाख रुपए भुगतान अटका तो उसने काम करना किया बंद

ग्वालियर. शहर के प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह ठेकेदार के 90 लाख रुपए का भुगतान न हो पाना है। इसके चलते ठेकेदार ने करीब पिछले डेढ़ वर्ष से काम बंद कर रखा है। ठेकेदार का कहना है कि यदि बाकी बचा 10 फीसदी काम शुरू कर दिया जाए तो तीन माह के भीतर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अचलेश्वर मंदिर की देख-रेख का जिम्मा जिला प्रशासन के हाथों में है और इसे लेकर हाल ही में ठेकेदार ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा है। मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं होने से श्रद्धालुओं में भी मायूसी है।
छह साल हो गए बनते-बनते
अचलेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का काम सितंबर 2017 में प्रारंभ किया गया था और इसे पूरा करने का लक्ष्य दो वर्ष दिया गया था, लेकिन आज छह साल बीतने के बाद भी मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो पाया है।
इसकी वजह पहले अचलनाथ की ङ्क्षपडी व गर्भगृह के आसपास बने चबूतरे को ऊंचा करने और आर्थिक गतिविधियों को लेकर न्यास के तमाम पदाधिकारियों के बीच विवाह होता रहा। फिर कोविड के कारण दो वर्ष जीर्णोद्धार काम धीमी रफ्तार में हुआ। अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्माण कार्य ठेके पर हो रहा है। ठेकेदार (सुदर्शन इंजीनियङ्क्षरग वर्क्स) जगदीश मित्तल के मुताबिक 2017 के अंत में 3 करोड़ 11 लाख रुपए का ठेका हुआ था।
अनुबंध के मुताबिक 41 लाख रुपए जीएसटी टैक्स न्यास को अलग से जमा कराने थे, लेकिन आपसी विवादों के चलते वह टैक्स भी हमारी ओर से जमा कराया गया। 2 करोड़ 58 लाख रुपए आ चुके हैं, जनवरी 2022 से बाकी 90 लाख रुपए का भुगतान अटका पड़ा है, ऐसे में काम बंद कर दिया गया। यदि भुगतान मिल जाता है तो सिर्फ तीन महीने में काम पूरा हो जाएगा क्योंकि अब सिर्फ फ्लोरिंग और सफाई की जानी है।
नागर शैली में बन रहा अचलेश्वर मंदिर
दक्षिण भारत में बने मंदिरों की तर्ज पर अचलेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य नागर शैली में किया जा रहा है। पूरी तरह से मंदिर का जीर्णोद्धार काम होने के बाद ये दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह सुंदर दिखाई देगा।
मामले को दिखवाता हूं
मामले को पूरी तरह से दिखवाता हूं। जो भी उचित होगा उसे पूरा कराएंगे क्योंकि अचलेश्वर मंदिर से श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़़ी होने की बात है।
अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर

Hindi News / Gwalior / डेढ़ साल से बंद है अचलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार का काम, ठेकेदार के 90 लाख रुपए भुगतान अटका तो उसने काम करना किया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो