scriptTansen Sangeet Samaroh: 23 दिसंबर को इंटक मैदान में होगा गमक, लोक परंपराओं में आदिवासी नृत्य के साथ ही वाराणसी और चैन्नई के कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा | Tansen Samaraoh start from 24th December to 28th December know the program schedule dates | Patrika News
ग्वालियर

Tansen Sangeet Samaroh: 23 दिसंबर को इंटक मैदान में होगा गमक, लोक परंपराओं में आदिवासी नृत्य के साथ ही वाराणसी और चैन्नई के कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा

Tansen Sangeet Samaroh 2023: तानसेन संगीत समारोह : 24 से 28 दिसंबर तक होगा आयोजन, संभाग आयुक्त ने तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, ऑनलाइन (वर्चुअल) भी रूप में भी होगा समारोह का प्रसारण

ग्वालियरDec 14, 2023 / 10:54 am

Sanjana Kumar

tansen_sangeet_samaroh.jpg

Tansen Sangeet Samaroh 2023: विश्व विख्यात 99वां संगीत समागम तानसेन समारोह-2023 इस वर्ष 24 से 28 दिसंबर तक होने जा रहा है। तानसेन संगीत समारोह मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग का अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित आयोजन है। इसमें हिन्दुस्तान संगीत शीर्षस्थ कलाकार अपनी सांगीतिक विरासत की अक्षय महिमा को प्रमाणित करते हुए प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम से पूर्व 22 दिसम्बर को ग्वालियर में लगभग 15 स्थानों पर स्थानीय विशेष सांस्कृतिक सभाओं का आयोजन होगा। तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर होने वाला गमक कार्यक्रम इस वर्ष 23 दिसम्बर को इंटक मैदान पर होगा। इसी दिन लोक परंपराओं में आदिवासी नृत्य शैली के दल गूजरी महल गेट से आयोजन स्थल तक लोक यात्रा के रूप में समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। तानसेन समारोह का प्रसारण ऑनलाइन (वर्चुअल) भी किया जाएगा। समारोह की प्रात:कालीन सभा 10 बजे से एवं सांयकालीन सभा 6 बजे से प्रारंभ होगी। तानसेन समारोह के आयोजन और तैयारियों को लेकर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह एवं एडीजीपी डी.श्रीनिवास वर्मा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बैठक कर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण हों, इसके दिशा-निर्देश दिए।

22 दिसंबर को शिवपुरी और दतिया में गमक की विशेष संगीत सभाएं

बैठक में बताया गया कि तानसेन समारोह 2023 में 22 दिसम्बर को ग्वालियर के जिन प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, उनमें टाउन हॉल बाड़ा, बैजाताल, हस्सू-हद्दू खां सभागार, जयविलास पैलेस, राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय, शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय, शंकर गांधर्व महाविद्यालय, दत्त मंदिर, गंगादास की शाला, लक्ष्मीनारायण का मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, ग्वालियर किला, तानसेन कलावीथिका आदि स्थल शामिल हैं। 22 दिसम्बर को ही शिवपुरी एवं दतिया में गमक के अंतर्गत विशेष संगीत सभाएं होंगी। समारोह के तहत 23 दिसम्बर को पूर्व रंग गमक कार्यक्रम का आयोजन इंटक मैदान पर होगा। इसके साथ ही लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा कला यात्रा किले के द्वार से इंटक मैदान तक पहुंचेगी।

26 और 27 को वादी-संवादी विचार विमर्श
26 एवं 27 दिसम्बर को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में वादी-संवादी विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया जायेगा। 27 दिसम्बर को बटेश्वर जिला मुरैना में प्रात:कालीन विशेष संगीत सभा होगी। 28 दिसम्बर को तानसेन की जन्मस्थली बेहट में रात्रिकालीन सभा का आयोजन एवं गूजरी महल में सायंकालीन संगीत सभा का आयोजन किया जायेगा।

वाराणसी एवं चैन्नई के नागरिकों को भी आमंत्रित करें
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि यूनेस्को ने वाराणसी एवं चैन्नई शहर को भी संगीत नगरी की श्रेणी में शामिल किया है। इन दोनों शहरों के कलाकारों, नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को तानसेन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाए। इसके साथ ही जिन महाविद्यालय एवं विद्यालयों में संगीत की शिक्षा दी जाती है उनके विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाए।

ये दिशा-निर्देश दिए
– कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले संगीत प्रेमियों की सुरक्षा के साथ पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाए।
– तानसेन समारोह स्थल, इंटक मैदान, बेहट और गूजरी महल में होने वाली सभा स्थलों पर भी साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
– समारोह की तिथियों में कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में कोलाहल नियंत्रण आदेश जारी किया जाए।
– कार्यक्रम स्थल पर अस्त्र-शस्त्र का आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।
स्थानीय कलाकारों से मांगे आवेदन
तानसेन संगीत समारोह-2023 के लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक कलाकार 16 दिसम्बर तक तानसेन कलावीथिका पड़ाव में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
ये रहे मौजूद
तानसेन समारोह के लिए हुई बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, प्रभारी कलेक्टर अंजू अरूण कुमार, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार, एडीएम टीएन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह, कलावीथिका एवं ध्रुपद केन्द्र के अधिकारियों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Gwalior / Tansen Sangeet Samaroh: 23 दिसंबर को इंटक मैदान में होगा गमक, लोक परंपराओं में आदिवासी नृत्य के साथ ही वाराणसी और चैन्नई के कलाकार भी बिखेरेंगे जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो