यह किए खुलासे
10 हजार के इनामी राजीव ने एसटीएफ को बताया उसने गांव में कुछ लोगों से केमिकल से दूध बनाना सीाख था। शुरुआत में किसानों से थोड़ा दूध खरीदकर उसमें नकली दूध मिलाकर बेचा, अब उसके कारखाने में बना दूध कानुपर, ग्वालियर, भिंड, मालनपुर और आसपास के इलाकों तक सप्लाई होता है। कारोबार से काफी काली कमाई की है। लहार में इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक और एसबीआई में उसके बैंक खाते हैं। एसटीएफ उसे पकडऩे में जुटी पता चलने पर लहार से भागकर भोपाल, उज्जैन, कानपुर और झांसी में दुबका रहा।