ये भी पढ़ें- हाथ ठेले पर बीमार पत्नी को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पहुंचाया अस्पताल
मरीज की मौत के बाद परिजन का हंगामा
दरअसल ग्वालियर के गोला के मंदिर इलाके के रहने वाले 27 साल के युवक अभिषेक सिकरवार को दो दिन पहले बुधवार को कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज अभिषेक के परिजन का कहना है कि गुरुवार की रात को उनकी अभिषेक से वीडियो कॉल पर बात हुई थी तब अभिषेक पूरी तरह से ठीक था और उसने बताया था कि उसने दलिया भी खाया और शुक्रवार की सुबह अस्पताल प्रबंधन ने फोन कर बताया कि अभिषेक की मौत हो चुकी है। परिजन का आरोप है कि जब वो अभिषेक की मौत की खबर मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन शव देने में टाला मटोली करता रहाष। 6-7 घंटों तक जब शव दिया तो आंख और नाक से ताजा खून निकल रहा था और आंख की जगह पर गहरे गड्ढे थे। शव की हालत देख परिजन भड़क गए और उन्होंने अस्पताल में ही हंगामा मचाना शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें- सिस्टम के आगे लाचार हुआ सेना का जवान, संक्रमित पत्नी को लेकर 10 घंटे भटका, देखें वीडियो
अस्पताल प्रबंधन मानव अंगों का व्यापार करने का आरोप
मृतक अभिषेक के परिजन ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रबंधन पर मानव अंगों का व्यापार करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले पर अभी तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। वहीं अस्पताल में हंगामा होने की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होंने परिजन को समझाने की कोशिश की। पुलिस भी मामले को गंभीर मान रही है उसका भी कहना है कि शव के नाक और आंख से खून निकला है ये कैसे हुआ इसका जवाब तो डॉक्टर ही दे सकते हैं।
देखें वीडयो- अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर से मारपीट