script70 साल बाद भारत की धरती पर उतरे चीते, देखें पहली तस्वीरें | see first photoes of cheetah landing india after 70 years | Patrika News
ग्वालियर

70 साल बाद भारत की धरती पर उतरे चीते, देखें पहली तस्वीरें

-70 साल के बाद देश में चीतों का गृह प्रवेश-ग्वालियर एयरपोर्ट पर लाए गए नमीबियाई चीते-श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचाए जाएंगे चीते-चीतों को एमपी की धरती पर छोड़ेंगे पीएम मोदी

ग्वालियरSep 17, 2022 / 11:16 am

Faiz

News

ग्वालियर एयरपोर्ट पर लाए गए चीते, 70 साल बाद भारत की धरती पर उतरने के बाद देखें पहली तस्वीरें

ग्वालियर. 70 साल के बाद भारत की धरती पर एक बार फिर चीतों का गृह प्रवेश गया है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कूनो नेशनल पार्क में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में इन्हें छोड़ेंगे। आपको बता दें कि, नमीबियाई 8 चीते सूबे के ग्वालियर में लैंड हुए हैं। कैंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर चीतों को लाने वाले दल की अगुवाई की। बता दें कि, इन चीतों को भारत लाने की तैयारियां बीते कई दिनों जोरशोर के साथ की जा रही थीं। आज वो समय आ गया है, जब स्वयं पीएम मोदी पिंजरे का गेट खोलकर चीतों को प्रदेश की धरा पर छोड़ेंगे।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे एक स्पेशल फ्लाइट से 8 चीतों को ग्वालियर लाया गया, इनके साथ करीब 24 लोगों की स्पेशल टीम भी आई है, जिस दल की अगुवाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। यहां प्लेन से चीतों को उतारकर उनका चेकअप भी किया गया। इसके बाद उन्हें एक स्पेशल पिंजरे में रखा गया है। यहां से इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना कर दिया गया है। अब कुछ ही देर में पीएम मोदी पिंजरों से चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेेंगे।

 

यह भी पढ़ें- 12वीं पास युवाओं के लिए CRPF में नौकरी का मौका, 92 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानिए प्रोसेस

 

मोदी मनाएंगे बर्थडे, लेकिन नहीं कटेगा केक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8drbn0

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अपना जन्मदिन भी मनाएंगे, इसलिए यहां बच्चों को भी आंमत्रित किया गया है, लेकिन यहां केक नहीं कटेगा, वे यहां चीता मित्रों से भी चर्चा करेंगे।

3 पिंजरों में 8 चीते, मंच पर होंगे मोदी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8drbs8

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का कार्यक्रम आज सुबह करीब 11.30 बजे होगा, इस दौरान करीब तीन पिंजरों में 8 चीते होंगे, बताया जा रहा है कि मंच के नीचे चीते होंगे और मंच से मोदी बटन दबाकर चीतों के पिंजरे खोलकर उन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, मंच की हाइट करीब 10 से 12 फीट रहेगी, यहां कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, वनमंत्री विजय शाह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि मंच पर होंगे, इस भव्य कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे।

Hindi News / Gwalior / 70 साल बाद भारत की धरती पर उतरे चीते, देखें पहली तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो