scriptससुर की ज्यादती की शिकार हुई बहू ने मांगी अबॉर्शन की इजाजत, कोर्ट ने दिया ये आदेश | sasur raped bahu became pregnant permission for abortion | Patrika News
ग्वालियर

ससुर की ज्यादती की शिकार हुई बहू ने मांगी अबॉर्शन की इजाजत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में महिला ने दायर की याचिका…26 मई को होगी अगली सुनवाई…

ग्वालियरMay 24, 2022 / 07:47 pm

Shailendra Sharma

abortion.jpg

ग्वालियर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में एक महिला ने याचिका दायर कर गर्भपात करने की इजाजत मांगी है। महिला ने याचिका में बताया है कि उसके ससुर ने उसके साथ रेप किया था और उसके गर्भ में जो बच्चा है वो उसके ससुर का ही है इसलिए वो बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती है। महिला की याचिका पर कोर्ट ने महिला को एक शपथ पत्र देने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 26 मई को होगी।

 

ससुर पर रेप का आरोप
ससुर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली ही जिसकी शादी 30 जून 2021 को मालनपुर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। महिला ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद तक सब ठीक चला फिर फरवरी 2022 में ससुर ने उसके साथ ज्यादती की। ससुर के रेप करने के बाद वो गर्भवती हो गई। प्रेग्नेंट होने के बाद महिला ने परिजन को इसके बारे में बताया और अब कोर्ट में अबॉर्शन की अर्जी दायर की है।

 

यह भी पढ़ें

शादी की पंगत में पहुंचे युवकों ने दनादन चलाईं गोलियां, खाना छोड़कर भागे लोग, देखें वीडियो




कोर्ट ने मांगा शपथ पत्र
महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महिला से शपथ पत्र देने के लिए कहा है। इस शपथ पत्र में महिला ये बताएगी कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा उसके ससुर का ही है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि यदि बच्चा ससुर का नहीं निकला तो शिकायतकर्ता पर अवमानना की कार्रवाई की जाएगी और हत्या का मामला भी दर्ज होगा। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 26 मई का दिन तय किया है। बता दें कि इससे पहले भी दुष्कर्म पीड़िता एक नाबालिग के पिता ने गर्भपात कराने की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन बाद में जब दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत याचिका दायर की तो पता चला कि पीड़िता बाद में अपने आरोपों से मुकर गई थी। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पीड़िता और उसके पिता के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

Hindi News / Gwalior / ससुर की ज्यादती की शिकार हुई बहू ने मांगी अबॉर्शन की इजाजत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो