scriptरिश्तेदार ने ही तोड़ दिया विश्वास, 59 लाख रुपए की लगाई चपत | Relative committed fraud of Rs 59 lakh in the name of selling house | Patrika News
ग्वालियर

रिश्तेदार ने ही तोड़ दिया विश्वास, 59 लाख रुपए की लगाई चपत

रिश्तेदार से मकान के 59 लाख रुपए लेकर किया एग्रीमेंट, दूसरे को बेचा

ग्वालियरMar 22, 2022 / 05:59 pm

Shailendra Sharma

gwalior_fraud.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार को 59 लाख रुपए की चपत लगा दी। धोखाधड़ी का मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के वायु नगर का है। प्राइवेट जॉब करने वाले एक व्यक्ति के साथ उसके ही रिश्तेदार ने मकान के नाम पर 59 लाख की ठगी कर ली। ठगी का पता उस समय चला जब अनुबंधित प्लॉट की रजिस्ट्री आरोपियों ने किसी दूसरे के नाम कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

रिश्तेदार को लगाया 59 लाख का चूना
भिण्ड के तिलकपुरा निवासी राहुल प्रताप तोमर पुत्र बृजेन्द्र सिंह तोमर प्राइवेट जॉब करते हैं और साथ ही खेती किसानी का काम करते हैं। वर्ष 2020 में उन्होंने रिश्तेदार धर्मेन्द्र तोमर निवासी शताब्दीपुरम से मकान दिलवाने की बात की तो उसने वायु नगर स्थित मकान दिखाया। मकान पसंद आने पर उन्होंने मकान का सौदा कर उससे साढ़े 59 लाख रुपए देकर एग्रीमेंट कर लिया।

 

यह भी पढ़ें

सावधान ! लिंक से कश्मीर फाइल्स देखना पड़ेगा महंगा, हो जाएगा खाता साफ


कोविड का बहाना बनाकर की टालमटोल
अनुबंध होने के बाद जब रजिस्ट्री का समय आया तो राहुल ने धर्मेन्द्र से मकान की रजिस्ट्री करने के लिये कहा तो धर्मेन्द्र कोविड 19 का बहाना लेकर रजिस्ट्री करने के लिये टाल मटोल करने लगा । काफी दिन गुजरने पर शंका हुई तो राहुल ने अपने अभिभाषक के माध्यम से धर्मेन्द्र सिह तोमर को 17 दिसम्बर 2020 को अपने पक्ष में रजिस्ट्री सम्पादित कराने के लिये एक सूचना पत्र भेजा। इसके बाद 18 दिसंबर को अखबार मे धर्मेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वायु नगर का मेरे नाम विक्रय अनुबंध पत्र की जानकारी के लिए आम सूचना का प्रकाशन कराया था।

 

यह भी पढ़ें

खुद को तलाकशुदा बताकर प्यार के जाल में फांसा, मिलने आया और कर दिया रेप




रिश्तेदार को बेचा
धर्मेन्द्र ने उक्त मकान का सौदा 24 दिसंबर को अपने रिश्तेदार मनीषा राजावत पत्नी राकेश राजावत तथा तिलक सिंह राजावत पुत्र भीकम सिंह राजावत निवासी भिण्ड के नाम कर दिया। जब इसका पता उसे चला तो वह थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धर्मेन्द्र तोमर, मनीषा राजावत व तिलक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gwalior / रिश्तेदार ने ही तोड़ दिया विश्वास, 59 लाख रुपए की लगाई चपत

ट्रेंडिंग वीडियो