scriptरात के अंधेरे में फाड़ रहे श्रीराम का पोस्टर, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत, मच गया बवाल | Ram poster torn near Radha Krishna Mandir of Madhoganj Gwalior | Patrika News
ग्वालियर

रात के अंधेरे में फाड़ रहे श्रीराम का पोस्टर, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत, मच गया बवाल

देशभर में जहां अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न अभी तक मनाया जा रहा है वहीं एमपी के ग्वालियर में इस धार्मिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यहां रात के अंधेरे में श्रीराम का पोस्टर फाड़ दिया गया। तीन युवाओं की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। पोस्टर फाड़ने की कोशिश पर बवाल मच गया तो पुलिस ने आरोपियों पर एफआइआर दर्ज कर ली।

ग्वालियरJan 26, 2024 / 11:53 am

deepak deewan

ramji.png

तीन युवाओं की यह करतूत सीसीटीवी में कैद

देशभर में जहां अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न अभी तक मनाया जा रहा है वहीं एमपी के ग्वालियर में इस धार्मिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यहां रात के अंधेरे में श्रीराम का पोस्टर फाड़ दिया गया। तीन युवाओं की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। पोस्टर फाड़ने की कोशिश पर बवाल मच गया तो पुलिस ने आरोपियों पर एफआइआर दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ेंः जांघ से दिल में पहुंचा दी डिवाइस, एम्स के डॉक्टर्स ने दिखाया कमाल, बचाई बच्ची की जान

पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी के फुटेज निकाले हैं। इसके बाद एक आरोपी को पहचान लिया गया जिसपर एफआइआर दर्ज की गई। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में एक आरोपी युवक मुस्लिम बताया जा रहा है। शेष दो युवकों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः दिव्यांग सतेंद्र का गजब का हौसला, महज 15 घंटों में पार कर लिया नार्थ चैनल, अब मिला पद्मश्री

ग्वालियर पुलिस के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। श्रीराम का पोस्टर फाड़कर शहर के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। यह घटना माधोगंज थाना क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि धोबी मोहल्ला के राधाकृष्ण मंदिर के पास श्रीराम का पोस्टर लगा था। गुरूवार को सुबह पोस्टर फटे मिले जिससे हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ेंः बदल रही है शनि की चाल, जानेे किन राशियों पर कृपा से धन आगमन की दिक्कत होगी दूर

इस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे तो तीन युवक पोस्टर फाड़ते दिखाई दिए। बुधवार रात को पोस्टर फाड़ने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में नजर आई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों पर एफआइआर दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ेंः समुद्र में 300 फीट की गहराई में है श्री कृष्ण की द्वारिका

पुलिस के अनुसार तीनोें आरोपी इलाके के ही रहने वाले हैं। सीसीटीवी कैमरे में एक मुस्लिम युवक की पहचान हो गई है। माधौगंज थाना पुलिस के अनुसार इसमें धोबी मोहल्ला में रहनेवाला एक युवक आफताफ खान उर्फ अट्टू भी शामिल है। दो अन्य आरोपी युवकों की भी पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल लिए है जिसके बाद तीनों आरोपी युवकों पर एफआइआर दर्ज की गई।

Hindi News / Gwalior / रात के अंधेरे में फाड़ रहे श्रीराम का पोस्टर, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत, मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो