झांसी से धौलपुर के बीच 163 किलोमीटर के इस रास्ते में अब
ग्वालियर से आंतरी तक 22 किलोमीटर का ही हिस्सा बचा हुआ है। यह रूट भी दिसंबर में पूरा हो जाएगा। इसके शुरू होने के बाद झांसी से धौलपुर के बीच ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें:
लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स आउटर पर नहीं खड़ी होंगी ट्रेनें
तीसरी लाइन के शुरू नहीं होने से अभी तक ट्रेनों को किसी भी स्टेशन के आउटर पर ही रोक दिया जाता था। वहीं मालगाड़ी को तो बीच रास्ते में रोककर मेल और शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत जैसी ट्रेनों को निकला जाता है। अब इस रूट से ही ज्यादातर मालगाड़ी को निकालने की प्लानिंग रेलवे ने की है। जिससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें आसानी से आ-जा सकें।