scriptMilk Price: बर्तन में दूध 55 रुपए, थैली में मिलेगा 57 रुपए लीटर! | Milk Rate: Milk in a pot costs 55 rupees, in a pouch it costs 57 rupees per liter | Patrika News
ग्वालियर

Milk Price: बर्तन में दूध 55 रुपए, थैली में मिलेगा 57 रुपए लीटर!

Milk Rate: थैली के उपयोग से दूर करने दूध डेयरी के संचालक दिलीप अग्रवाल ने अनूठी पहल की है….

ग्वालियरOct 27, 2024 / 02:30 pm

Astha Awasthi

Milk Price

Milk Price

Milk Price: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर थैली यानी पॉलीथिन के उपयोग को अभी भी शहरवासी बंद नहीं कर सके हैं। सब्जी लाने की बात हो या फिर दूध हर जगह थैली का उपयोग होता देखा जा सकता है। इसके लिए जागरूकता अभियान से लेकर चालान तक की कार्रवाई नाकाफी ही साबित हुई हैं। लोगों को थैली के उपयोग से दूर करने छत्री बाजार स्थित दूध डेयरी के संचालक दिलीप अग्रवाल ने अनूठी पहल की है।

55 रुपए लीटर मिलेगा दूध

उन्होंने अपनी दुकान पर 18 अक्टूबर को सूचना चस्पा की थी कि बर्तन में दूध 55 रुपए लीटर मिलेगा और यही दूध थैली में लेने पर 57 रुपए लीटर के भाव से मिलेगा। इसके बाद से अब तक नौ दिन में थैली में दूध लेकर जाने वालों की संया महज 10 फीसदी रह गई है। ग्राहक दूध लेने के लिए अपने साथ बर्तन लेकर आने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


दिलीप अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक बर्तन ना लाकर थैली में ही दूध मांगते थे। इसे देखते हुए ये पहल करनी पड़ी। ग्राहकों पर इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि शहर में दूसरी दुकानों पर भी सामान की बिक्री के लिए इसी तरह की पहल की जानी चाहिए। इससे काफी हद तक थैली के उपयोग से निजात मिल सकती है।

Hindi News / Gwalior / Milk Price: बर्तन में दूध 55 रुपए, थैली में मिलेगा 57 रुपए लीटर!

ट्रेंडिंग वीडियो