scriptMP Election 2023: अधिकारी और कर्मचारियों का अनुमान ‘पोस्टल बैलेट में दिखेगी सरकार विरोधी लहर’ | Officials and employees estimate anti-government waves will be seen in postal ballot mp election 2023 | Patrika News
ग्वालियर

MP Election 2023: अधिकारी और कर्मचारियों का अनुमान ‘पोस्टल बैलेट में दिखेगी सरकार विरोधी लहर’

– ओल्ड पेंशन व प्रमोशन दोनों ही मुद्दे रहे हावी- जिले में कर्मचारियों के डाक मतपत्र से डाले हैं 7660 वोट

ग्वालियरNov 26, 2023 / 09:06 am

Sanjana Kumar

when_open_these_ballot_boxes_mp_election_result.jpg

विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान हो चुका है। प्रत्याशियों की हार-जीत के दावे हर जगह किए जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी चुनाव का फीडबैक ले रहे हैं। इसी बीच कर्मचारियों के डाक मतपत्रों के कयास भी बताए जाने लगे हैं। ओल्ड पेंशन स्कीम व प्रमोशन को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी रही है। इनके वोट में सरकार विरोधी लहर दिखी है। कर्मचारी सुविधा केंद्र पर वोट डालते वक्त ओपी (ओल्ड पेंशन) कोडवर्ड से कर्मचारियों ने वोट मांगे थे। डाक मतपत्र के आधार पर अधिकारी कर्मचारी शुरुआती रुझानों के कयास लगा रहे हैं।

इस बार कर्मचारियों को डाक मतपत्र घर के लिए नहीं दिए थे। कर्मचारी सुविधा केंद्र पर ही डाक मतपत्र से वोट डलवाया गया। आइआइटीटीएम में सुविधा केंद्र बनाया गया था। यहीं पर कर्मचारियों को चुनाव की ट्रेनिंग दी गई थी। 15 नवंबर तक कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से वोट डाला था। डाक मतपत्रों को कोषालय के मालखाने में रखा गया है। साथ ही ग्वालियर के कर्मचारी जो दूसरे जिलों में कार्यरत हैं, उनका भी वोट डाक मतपत्र से डलवाया गया। इसके अलावा सेवा मतदाता (सेना) के डाक मतपत्र आना शुरू हो गए हैं। तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से इन डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। अधिकारी डाक मतपत्र का कर्मचारियों से फीडबैक ले रहे हैं। इसी फीडबैक के आधार पर हार-जीत का समीकरण बनाया है।

2023 के चुनाव में डले मतपत्र

विधानसभा मतपत्र डले

– ग्वालियर ग्रामीण 684
– ग्वालियर 1906

– ग्वालियर पूर्व 2443

– ग्वालियर दक्षिण 1251

– भितरवार 478
डबरा 898
(ग्वालियर व पूर्व एवं दक्षिण में सबसे ज्यादा डाक मतपत्र से वोट डला है।)

2018 में पोस्टल बैलेट पर मिले वोट

विधानसभा भाजपा कांग्रेस

– ग्वालियर ग्रामीण 230 241

– ग्वालियर 802 1382

– ग्वालियर पूर्व 1268 1612

– ग्वालियर दक्षिण 528 625

– भितरवार 297 334

– डबरा 252 720
(सपाक्स को कर्मचारियों ने वोट दिया था, पर 2023 में सपाक्स चुनाव नहीं लड़ी है)

ये भी पढ़ें: 600 साल पुराने इस बालाजी मंदिर में भगवान के चरण छूने

Hindi News/ Gwalior / MP Election 2023: अधिकारी और कर्मचारियों का अनुमान ‘पोस्टल बैलेट में दिखेगी सरकार विरोधी लहर’

ट्रेंडिंग वीडियो