एक साथ 546 साधकों ने दी प्रस्तुति
तानसेन संगीत शताब्दी समारोह के तहत रविवार शाम ग्वालियर के कर्णमहल दुर्ग पर 546 साधकों के वाद्ययंत्र एक साथ गूंजे। बांसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, वायलिन, सारंगी, हारमोनियम पर साधकों की समवेत प्रस्तुति ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम।सीएम मोहन यादव ने किया समारोह का शुभारंभ
बता दें कि तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ रविवार को हुआ। तानसेन समाधि परिसर में महेश्वर के ऐतिहासिक किले की थीम पर बने मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शुभारंभ किया। समाधि पर तानसेन को नमन भी किया।ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र आज से, अनुपूरक बजट पेश करेगी मोहन सरकार