– तीन दिसंबर को आप नतीजे देखेंगे, हम फिर बात करेंगे। भाजपा और मप्र की जनता में जबरदस्त एका है। 15 माह की सरकार में भ्रष्टाचार देखा है, ट्रांसफर उद्योग देखा है, वादाखिलाफी देखी है। भाजपा ने जनजीवन बदला है, लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि, आवास योजना और भी बहुत कुछ।
– कोई नाराजगी नहीं है, भाजपा में किसी ने बगावत कर चुनाव नहीं लड़ा। 3. ग्वालियर-चंबल में ही कई सीटों पर बागी हैं?
– देखिए, टिकट एक होता है, दावेदार कई। टिकट तो एक को ही मिलेगा। किसी ने चुनाव लडऩे का मन बना ही लिया है
तो उसे कौन रोक सकता है।
मैं तो उल्टा कहूंगा। 230 सीट में से यह तीन या चार सीट पर है, कांग्रेस में देखिए कपड़े फट रहे हैं, कुर्ते फाड़े जा रहे हैं, पुतले फूंके जा रहे हैं, पॉवर ऑफ अटॉर्नी दी जा रही है कि आप मेरी जगह गालियां खाओगे। एक-एक व्यक्ति वहां कोस रहा है, गाली दे रहा है।
– शाह तो पूरे प्रदेश में जा रहे हैं। पहले ही कह चुका हूं, कोई चुनाव आसान नहीं होता। संघर्ष करना पड़ता है। आज स्थिति अच्छी है, कल बिगड़ जाएगी, परसों फिर संभल जाएगी। इसलिए सतर्क रहना पड़ता है।
किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अगर आप समझते हैं कि आराम से चुनाव निकलोगे तो गलतफहमी है। कितना भी बड़ा व्यक्ति हो निकलना पड़ता है। मेहनत करनी पड़ेगी, धूल खानी पड़ेगी, पसीना निकालना पड़ेगा, तभी जन आशीर्वाद मिलेगा।
– रणनीति रही कि अपनी मजबूत सीट को मजबूत रखना, कांग्रेस की मजबूत सीटों पर प्रहार। सांसद-मंत्रियों की बात हो है, वो पहली-दूसरी सूची में आए। वहां कांग्रेस तीन या चार बार जीती है, उसमें सेंध लगाना है।
– 200% विश्वास है कि नरेंद्र सिंह की बड़ी जीत होगी। उनका प्रभाव आसपास की सीटों पर भी होगा।
कांग्रेस ने 15 महीने में जो जनता से विश्वासघात किया वो सबने देखा। अभी जो मतदाता हैं उनमें से 40त्न ऐसे हैं जिन्होंने 2003 से पहले के प्रदेश का हाल नहीं देखा। उन्हें याद दिलाना है, इसलिए बता रहा हूं।
– मैं 1993 से राजनीति में नहीं था। 2002 में आया। दिग्विजय के साथ दस महीने का ही अनुभव था। जो वस्तुस्थिति थी, वो थी।
11. भाषायी मर्यादा क्यों छूटी, चोर-उचक्का कैसे?
– मेरे से मीडिया ने पूछा कि इनके बारे में जय-वीरू कहा जा रहा है तो उसका जवाब दिया। मैंने कभी चोर उचक्का शब्द नहीं कहा। यह मेरे परिवार का स्टाइल नहीं है। मैंने जिंदगी में कभी नाम लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं, लेकिन हां, अगर नीति गलत है तो नहीं छोडूंगा।
12. बैर कांग्रेस से है या कमलनाथ-दिग्विजय से?
– किसी से कोई बैर नहीं। जब कमलनाथ का नाम आगे आया तब कहा बनाइए, मैं साथ हूं। वादाखिलाफी, टांग खिंचाई और जनता से धोखा हुआ तो कहा कि मैं जनता के साथ हूं।
13. सिंधिया का बेटा महानआर्यमन राजनीति में कब आएगा?
जब मैं रिटायर हो जाऊंगा… क्या आप मुझे रिटायर करना चाहते हैं। देखिए सिंधिया परिवार ने इस बात का हमेशा ख्याल रखा। कुनबे की बात छोड़ दें तो हमने तय किया है कि परिवार से सिर्फ एक ही राजनीति में होगा। जब पिता माधव राजनीति में थे तब मैं नहीं आया। मैं जब संन्यास लूंगा तभी मेरा बेटा राजनीति में आएगा।