देखो, मैं अपने बारे में कह सकता हूं। मैं दौड़ में नहीं हूं। किसी और का कैसे बता सकता हूं। पार्टी तय करेगी। भाजपा नीति पर चलने वाली पार्टी है। उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश को आगे बढ़ाया है।
– मैंने कहा पार्टी में नेतृत्व तय करता है। इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका होती है। मैं तो मंच से शिवराज जी का नाम लेता हूं। सराहना करता हूं।
– ज्योतिष नहीं हूं। कैसे बता सकता हूं। भाजपा का विकास जनता ने देखा है। कांग्रेस का कार्यकाल भी देखा। 4. सिंधिया कुर्मी हैं, ओबीसी फैक्टर है?
मैंने कभी नहीं कहा। यह कौन कहता है, ऐसी बातें कभी नहीं करता। मैं सबको साथ लेकर चलता हूं।
मैं सौभाग्य मानता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिल रहा। वो मेरे लिए अति भावनात्मक क्षण था, जब मेरे निजी कार्यक्रम में प्रधानमंत्रीने मेरे परिवार के लिए बोला। हम षड्यंत्र या कूटनीति नहीं करते, जहां जुड़ जाते हैं, जान देने को तैयार हो जाते हैं।