ये होंगी सुविधाएं
बेहतर भवन, फर्नीचर, आधुनिक लैब, शत प्रतिशत रिजल्ट व प्लेसमेंट, एक्सीलेंस स्टाफ व फैकल्टी सहित सभी सुविधाएं।
अभी यह है हाल
श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में छात्रों के लिए हास्टल नहीं, पुराना भवन, स्टाफ व प्रोफेसरों की कमी सहित अन्य सुविधाओं का अभाव।
-एमएलबी कालेज के स्टाफ की कमी, आए दिन मारपीट व रैङ्क्षगग की घटनाएं, कालेज में छात्रों का कम प्रवेश लेना सहित अन्य सुविधाओं का अभाव।