scriptMP CM Mohan Yadav Instruction: नए मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट की बैठक में दिया निर्देश, ग्वालियर का ये कॉलेज बनेगा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज | MP CM Mohan Yadav Instructions given in cabinet meeting, MLB college of Gwalior will become PM Excellence College | Patrika News
ग्वालियर

MP CM Mohan Yadav Instruction: नए मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट की बैठक में दिया निर्देश, ग्वालियर का ये कॉलेज बनेगा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज

MP CM Mohan Yadav Instruction: नए मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। इसमें महाविद्यालय का नाम अब पीएम एक्सीलेंस कॉलेज होगा। ग्वालियर में 122 साल पुराना शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस कालेज बनाया जाएगा

ग्वालियरDec 14, 2023 / 10:10 am

Sanjana Kumar

mlb_college_gwalior_mp.jpg

MP CM Mohan Yadav Instruction: नए मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। इसमें महाविद्यालय का नाम अब पीएम एक्सीलेंस कॉलेज होगा। ग्वालियर में 122 साल पुराना शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट महाविद्यालय को पीएम एक्सीलेंस कालेज बनाया जाएगा। चूंकि इस कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पढ़ाई की थी और अन्य भी बड़े नेता व अधिकारी इस महाविद्यालय से निकले हैं। वहीं हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनेगा। हालांकि श्रीमंत माधवराव ङ्क्षसधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर पहले से ही लीड कालेज है और उसे एक्सीलेंस कालेज बनाया जाएगा।

ये होंगी सुविधाएं
बेहतर भवन, फर्नीचर, आधुनिक लैब, शत प्रतिशत रिजल्ट व प्लेसमेंट, एक्सीलेंस स्टाफ व फैकल्टी सहित सभी सुविधाएं।

अभी यह है हाल
श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में छात्रों के लिए हास्टल नहीं, पुराना भवन, स्टाफ व प्रोफेसरों की कमी सहित अन्य सुविधाओं का अभाव।
-एमएलबी कालेज के स्टाफ की कमी, आए दिन मारपीट व रैङ्क्षगग की घटनाएं, कालेज में छात्रों का कम प्रवेश लेना सहित अन्य सुविधाओं का अभाव।

Hindi News / Gwalior / MP CM Mohan Yadav Instruction: नए मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट की बैठक में दिया निर्देश, ग्वालियर का ये कॉलेज बनेगा पीएम एक्सीलेंस कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो